पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां वह QUAD समिट में हिस्सा लेने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की।  प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बाइडेन ने भारत-अमेरिका साझेदारी को इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और सर्वाधिक गतिशील बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि यहां क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर मिले दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रवक्ता ने कहा, “नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।” डेलावेयर के विलमिंगटन में जो बाइडेन ने अपने आवास पर पीएम मोदी का स्वागत किया और दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

चर्चा के बाद बाइडेन ने ‘एक्स’ पर कहा, “भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ जब भी हम बैठते हैं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से बहुत प्रसन्न होता हूं। आज भी कुछ अलग नहीं था।”

वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी ने समिट में कहा, “क्वाड की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विश्व तनावों और संघर्षों से घिरा हुआ है। ऐसे में क्वाड का साथ मिलकर चलना पूरी मानवता के लिए बहुत ही जरूरी है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं।”

क्वाड पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

इससे पहले दिल्ली से अमेरिका रवाना होने के समय पीएम मोदी ने कहा था कि वह क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अपने सहयोगियों राष्ट्रपति जो बाइडेन, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के साथ शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा था, “यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है।”

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

विलमिंगटन से प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क जाएंगे जहां वह 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अगले दिन उनका संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में लॉन्ग आइलैंड में भारतीय प्रवासी समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल होना और एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर काम कर रही अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक में भाग लेना शामिल है।

(इनपुट- भाषा)