लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि हत्या वाले दिन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे खुलासा हुआ है कि मूसेवाला के साथ सेल्फी लेने वाले ने ही शूटर को खबर पहुंचाई थी। सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली है कि हत्या वाले दिन जब मूसेवाला अपनी थार गाड़ी से निकल रहे थे तो कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली थी। इन्हीं में से एक शख्स ने शूटर को मूसेवाला की जानकारी दी थी।

बता दें कि पुलिस को आशंका है कि सेल्फी लेने में शामिल एक शख्स ने शूटर को बताया था कि मूसेवाला बिना बुलेटप्रूफ गाड़ी और सुरक्षाकर्मियों के साथ निकल रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने 29 मई के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद संदिग्धों की सूची में दो और लोगों को जोड़ा है।

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि गोली लगने के 15 मिनट के अंदर ही मूसेवाला की मौत हो गई थी और शरीर में 19 गोलियां लगी थीं। इस हत्या में 8 शूटरों के शामिल होने का शक है। इन सभी की पहचान हो चुकी है। इनमें एक आरोपी मनप्रीत सिंह मन्नू को पुलिस ने पंजाब से ही गिरफ्तार किया है। वहीं 3 शूटर पंजाब के, 2 महाराष्ट्र के पुणे और 2 हरियाणा के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक शूटर राजस्थान का भी है।

गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या को लेकर विपक्ष पंजाब की भगवंत मान के सुरक्षा हटाने के फैसले पर सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल मूसेवाला की हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब की आप सरकार ने 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी। इसमें मूसेवाला का भी नाम था।

हत्या के दिन सुरक्षा कवर के साथ क्यों नहीं थे मूसेवाला: बता दें कि हत्या के वक्त मूसेवाला बिना सुरक्षा कवर के बाहर निकले थे। उनके दोस्त गुरविंदर सिंह ने इसको लेकर बताया कि उस दिन वह गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि सिद्धू थार में आगे की सीट पर थे। क्योंकि महिंद्रा थार एसयूवी में पांच लोगों को बैठाना मुश्किल था, इसलिए मूसेवाला अपने साथ सुरक्षा कवर नहीं ले गये।