आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान में जुटे हैं। शनिवार को अमृतसर में अरविंद केजरीवाल ने वकीलों से मुलाकात की। उन्होंने वकीलों के लिए चैंबर्स बनवाने और हाई कोर्ट की बेंच बनवाने जैसे कई बड़े वादे किए। अरविंद केजरीवाल द्वारा वकीलों से किए गए वादों के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको दिल्ली की याद दिलाई।

मुरारीलाल पाठक (@PathakMurarilal) नामक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”दिल्ली में वकीलों के लिए क्या किया, यह तो बताएं।” एक अन्य यूजर (@NirmalM29591003) ने कहा, ”ये बस पब्लिक को बेवकूफ ही बना सकते हैंl कुछ काम तो करना है नहीं, बस दिन रात-प्रचार ही करना है l ऐसे पंजाब नहीं आने वाला है AAP के साथl”

इसके अलावा, शिवम सक्सेना (@saxenashivang18) नामक यूजर ने लिखा, ”ये सब कुछ फ्री में ही करेंगे, कोई ये बताए कि इसके लिए पैसा कहां से लाएंगे।” (@RamKink08325863) नामक यूजर ने लिखा, ”यही काम दिल्ली के लिए क्यों नहीं करते हैं सर?”

विधानसभा चुनाव के लिए सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में जुटे अरविंद केजरीवाल अक्सर पंजाब के दौरे पर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई ऐलान किए हैं। शनिवार को वकीलों से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा, ”मैं पंजाब के 80-85 हजार वकीलों से निवेदन करना चाहता हूं कि सब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाइए।”

अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में वकीलों से मुलाकात करने के बाद टाउन हॉल में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा, ”मैं यहां राजनीति करने नहीं, आप सबसे रिश्ता बनाने आया हूं।” अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि वह वकीलों के चैंबर बनवाएंगे। साथ ही उन्होंने वकीलों के लिए मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस, उनको स्टाइपेंड देने और हाईकोर्ट बेंच बनवाने का वादा भी किया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दूसरी बार वकीलों के कारण ही उनकी जीत हो पाई थी। तब भाजपा ने किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था। किरण बेदी के सीएम उम्मीदवार घोषित होने पर सारे वकील एकजुट हो गए थे और आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का वादा किया था।