Punjab Politics: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को कहा कि चंडीगढ़ स्थित जिस घर को बीजेपी ‘शीश महल’ कह रही है, वह सरकारी आवास है और उनका कैंप कार्यालय है। सीएम भगवंत मान ने बीजेपी के प्रचार को गंदा प्रचार बताते हुए कहा कि विपक्ष को इस तरह की हरकतें बंद कर देनी चाहिए।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अगर बीजेपी वास्तव में शीश महल देखना चाहती है कि तो उन्हें मुल्लांपुर में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निजी आवास पर जाकर देखना चाहिए। बता दें कि बीजेपी ने आरोप लगाया था कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के कोटे से सात सितारा सुविधाओं वाला ‘शीश महल’ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: क्या दो एकड़ में चंडीगढ़ में केजरीवाल का नया शीशमहल खड़ा हो गया? BJP के दावे पर क्या बोली आप

क्या था बीजेपी का आरोप?

बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल न तो निर्वाचित विधायक हैं और न ही राज्य सरकार का हिस्सा हैं। इसके बावजूद उन्हें पंजाब में घर मिला हुआ है। इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो संदेश में आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को राजधानी के ‘शीश महल’ से हटा दिया लेकिन मानसिकता नहीं बदली। पंजाब में मुख्यमंत्री कोटे के तहत करदाताओं के पैसे से ‘शीश महल 2.0’ बनाया जा रहा है क्योंकि केजरीवाल पंजाब के ‘सुपर सीएम’ हैं।

यह भी पढ़ें: ‘अपराध वासना नहीं, प्रेम का नतीजा’, सुप्रीम कोर्ट बोला- न्याय के लिए कानून को झुकना होगा, जानें पूरा मामला

बता दें कि पंजाब सहित बीजेपी के अन्य नेताओं द्वारा इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। इसके बाद सीएम भगवंत मान ने शनिवार को तीखा जवाब दिया है। सीएम मान ने कहा कि वह बीजेपी द्वारा किए जा रहे “झूठे” और “गंदे प्रचार” की कड़ी निंदा करते हैं। मान ने दावा किया कि बीजेपी के पास पंजाब के लिए कोई एजेंडा नहीं है और इसीलिए वह इस तरह से अपनी हताशा जाहिर कर रही है, क्योंकि राज्य के लोगों ने 2022 के चुनावों में उन्हें खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट ने गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर उठाए सवाल, केंद्रीय सशस्त्र बलों से जुड़ा है मामला

सीएम भगवंत मान ने लगाया बीजेपी पर ध्यान भटकाने का आरोप

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी पर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया क्योंकि आम आदमी पार्टी गुजरात में अपना जनाधार बढ़ा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी भ्रामक और गंदा प्रचार कर रही है कि पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ में शीश महल बनवाया है। दावा किया जाता है कि चंडीगढ़ के सेक्टर-2 स्थित मकान नंबर 50 शीश महल है, जहां केजरीवाल रहते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज से इन गाड़ियों की एंट्री पर बैन, किन्हें मिली राहत? यहां जानें सबकुछ

भगवंत मान ने कहा है कि चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश है जो सीधे केंद्र के अधीन है। मुझे एक भी पत्र दिखाइए जिसमें लिखा हो कि हमने अरविंद केजरीवाल को घर आवंटित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जिस दिन मैंने 16 मार्च, 2022 को (मुख्यमंत्री पद की) शपथ ली थी, उसी दिन मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित किए गए थे। सेक्टर 2 स्थित कोठी नंबर 45 मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास है।

सीएम भगवंत मान ने कहा है कि इसी तरह, सेक्टर-2 स्थित कोठी नंबर 50 मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय है। यह मेरे घर का हिस्सा है। यह एक कैंप कार्यालय/गेस्ट हाउस है। मुख्यमंत्री यह भी कही कहा कि देश भर से अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्ति कैंप कार्यालय में आकर उनसे मिलते हैं, और कुछ उसमें ठहरते भी हैं।

यह भी पढ़ें: दुलारचंद यादव हत्याकांड: एक्शन मोड में आया चुनाव आयोग, मोकामा के तीन अफसरों पर गिरी गाज