Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह पिछले दो सप्ताह से फरार चल रहा है। उसका तलाश में कई राज्यों में छापेमारी जारी है। पुलिस को आशंका है कि वह अमृतसर में सरेंडर कर सकता है। पूरे अमृतसर में उसकी तलाश जारी है। इसी बीच पुलिस को उसके मनराइयां कलां गांव में होने की जानकारी मिली है। वह स्विफ्ट कार से गन्ने के खेतों में भाग गया है। पुलिस इसकी तलाश में चप्पे-चप्पे की छानबीन कर रही है।
50 गांवों में ली जा रही तलाशी
सूत्रों का कहना है कि पुलिस को अमृतपाल के इनोवा गाड़ी में सवार होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद अमृतपाल अपने साथी के साथ सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार हो गया। अमृतपाल की लोकेशन होशियारपुर फगवाड़ा रोड स्थित मरनई गांव के पास मिली थी। पुलिस को उस गाड़ी का नंबर भी मिल गया है जिसमें अमृतपाल सवार था। पुलिस ने गाड़ी नंबर को लेकर पूरे पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया है।
पुलिस होशियारपुर से लेकर जालंधर तक तलाशी अभियान चला रही है। सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल जिस गाड़ी में सवार था उसका आखिरी नंबर 9168 है। पुलिस को आशंका है कि शहरी इलाके से दूर अमृतपाल ग्रामीण इलाके में छिपा हो सकता है। पंजाब पुलिस ने होशियारपुर, नवांशहर ,जालंधर और कपूरथला जिले को हाई अलर्ट जोन में रखा है और हर आने-जाने वाले पर खास निगाह रखी जा रही है।
अमृतपाल ने जारी किया वीडियो
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने बुधवार को एक रिकार्डेड वीडियो जारी किया है। वीडियो में अमृतपाल पंजाबी भाषा में सिख समुदाय के लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में अमृतपाल कहता है, “मैं सिख संतों से अपील करता हूं… जितने भी सिख संत देश-विदेश में बैठे हैं… बैसाखी पर होने वाले सरबत खालसा में वहां कौम के मसले की बात हो। बहुत लंबे समय से हमारी कौम छोटे-छोटे मोर्चे लगाकर उलझ रही है। हमें पंजाब के मसले हल करवाने हैं।”