कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट से आधिकारिक रूप से अपना इस्तीफा प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज दिया। लेकिन, जैसे ही सिद्धू ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सिद्धू के इस कदम पर कुछ लोग मजाक उड़ा रहे हैं , तो कुछ ताने मार रहे हैं। वहीं, कैप्टन ने भी सिद्धू के इस्तीफे को मिलने की पुष्टि कर दी है। हालांकि, कैप्टन ने कहा है, “मुझे पता चला है कि मेरे घर के पते पर (इस्तीफा) आया है। लेकिन मैंने अभी तक देखा नहीं है। मैं दिल्ली में हूं।” मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने 13 मंत्रियों के पोर्टफोलियो बदले हैं, जिनमें सिद्धू का भी नाम है।

गौरतलब है कि सीएम अमरिंदर सिंह से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को अपना इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने 10 जून को भेजे गए इस्तीफे की प्रति भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। यह इस्तीफा कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को संबोधित करते हुए लिखा गया था। सिद्धू ने जब से इस्तीफा सोशल मीडिया पर साझा किया है, तब से वह ट्रोल के निशाने पर हैं। एक यूजर ने सिद्धू को संबोधित करते हुए कहा, “पंजाब भाग्यशाली है। लेकिन, आप राष्ट्रीय राजनीति से संन्यास लेकर कब भारतीय जनता को कृतज्ञ करने वाले हैं? यदि आपने ख़बरें मिस कर दी हों तो बता दें कि राहुल गांधी 23 मई, 2019 को अमेठी से अपना लोकसभा चुनाव हार चुके हैं।” यूजर ने इसके साथ ही सिद्धू के उस बयान की एक कटिंग भी चस्पाया है, जिसमें उन्होंने राहुल की हार पर राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था।

कुछ ट्रोल ने सिद्धू के पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के सैन्य अध्यक्ष जनरल बाजवा को गले लगाने का भी हवाला देते हुए तंज कसा। किसी ने कहा कि राजनीति शेर-ओ-शायरी से अलग हो चुकी है। यहां काम करने वाला आदमी चाहिए।

हालांकि, इस दौरान कुछ सिद्धू के समर्थन में भी लोग खड़े हुए और उनमें अभी भी अपना विश्वास कायम रहने की बात कही

लेकिन, नवजोत सिंह सिद्धू का मजाक उड़ाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।

https://twitter.com/Kishor_Kumar01/status/1150653704158138368