Happy Passia Detained: एफबीआई ने शुक्रवार को फरार गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया। वह पंजाब में हुए आतंकी हमलों के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार है। पासिया पाकिस्तान में मौजूद गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी है। एफबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज, भारत के पंजाब में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को एफबीआई और ईआरओ ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया।’
पंजाब में ग्रेनेड हमलों के मास्टर माइंड हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है। हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को इमिग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट यानी ICE ने उसे कस्टडी में लिया है। कथित तौर पर उसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध हैं। इस साल की शुरुआत में एनआईए ने चंडीगढ़ में एक घर और पंजाब के पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड हमलों में कथित संलिप्तता को लेकर हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
पिछले सात महीनों में पंजाब में 16 ग्रेनेड हमले हुए हैं। इनमें पुलिस चौकियों, धार्मिक स्थलों और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया समेत कई लोगों के आवासों को निशाना बनाया गया। कम से कम 14 ऐसे हमलों की जांच के दौरान पासिया का नाम सामने आया है। एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है और वहां की जांच एजेंसी सारी डिटेल शेयर कर रही हैं।
पासिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग की
सूत्र ने कहा, ‘एनआईए ने चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक आवेदन दायर कर पिछले साल 11 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक घर पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पासिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग की है।’ सेक्टर 10 हमले की जांच से पता चला कि पासिया ने कथित तौर पर रिंदा के लिए काम करते हुए इस हमले की साजिश रची थी। एक अधिकारी ने कहा, “जालंधर के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल और उनके परिवार को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया था। इसे रोहन और विशाल मसीह नाम के दो लोगों ने अंजाम दिया था। ये दोनों ग्रेनेड फेंकने के बाद भाग निकले। बाद में पासिया ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली।’
कहानी हरविंदर सिंह रिंदा की जो है CIA दफ्तर में हमले का मास्टरमाइंड
लांडा और रिंदा ने साथ काम करना बंद किया
पिछले साल कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा और रिंदा के कई सहयोगियों से पूछताछ के बाद एनआईए को पता चला था कि दोनों आतंकियों ने साथ काम करना बंद कर दिया है और रिंदा ने पासिया नाम के एक व्यक्ति के साथ काम करना शुरू कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनका नया सिंडिकेट कथित तौर पर आतंकी मॉड्यूल तैयार कर रहा था और पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
पासिया ने संगठन बनाया
2023 में पासिया ने पंजाब में आतंकी मॉड्यूल बनाने के लिए रिंदा के साथ मिलकर एक संगठन बनाया। अधिकारी ने कहा, ‘वह अवैध मानव तस्करी नेटवर्क की मदद से 2021 में अवैध रूप से अमेरिका में घुस गया।’ गौरतलब है कि रिंदा का संबंध 2022 में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने पंजाब के दो गिरोहों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बाद में जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली।