पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूबे को लेकर बड़े ऐलान किए हैं।
चंडीगढ़ में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने वादा करते हुए ऐलान कर दिया कि अगर पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आई, तब हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी, जबकि 77 से 80 फीसदी लोगों का बिजली बिल शून्य आएगा। यानी उनका बिजली बिल आएगा ही नहीं। दिल्ली सीएम ने कहा, “हम दिल्ली में जब पहली बार 2013 में लड़े थे, तब लोगों को बेतुके बिजली बिल मिलते थे। सरकार बिजली कंपनियों के साथ मिलीभगत कर रही थी, जैसा कि पंजाब में भी है। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है, वह भी बेहद कम दर पर। हम यही चीज पंजाब में भी करना चाहते हैं।”
अपने प्लान का जिक्र करते हुए आप संयोजक आगे बोले- हम सूबे में तीन प्रमुख काम करना चाहते हैं। पहला- हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराएंगे। दूसरा- सभी बकाया घरेलू बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे और तीसरा- 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी।
क्या हैं केजरीवाले के वादे?
1- 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी
2- पुराने बिजली बिल होंगे माफ
3- 24 घंटे दी जाएगी बिजली
4- 80 फीसदी लोगों का बिल 0 आएगा
ਪੰਜਾਬ ਇੱਕ ਨਵੇਂ ਬਦਲਾਅ ਦੇ ਵੱਲ ਵਧ ਰਿਹਾ ਹੈ, ਜ਼ਰੂਰੀ ਐਲਾਨ। ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਾਨਫ਼ਰੰਸ | LIVE #KejriwalDiGuarantee https://t.co/OS6GKJ4X8p
— AAP (@AamAadmiParty) June 29, 2021
चंडीगढ़ दौरे से एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देगी। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘ दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल चंडीगढ़ में मिलते हैं।’’

