पंजाब की कांग्रेस इकाई में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुलतानपुर लोधी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बाबा नानक ने राजा और राणा मिटा दिया। कांग्रेस नेता के इस बयान पर उनकी ही पार्टी के सरकार में मंत्री राणा गुरजीत सिंह उनपर भड़क गए और सिद्धू को भाड़े का व्यक्ति तक बता दिया।
दरअसल पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू सुल्तानपुर लोधी से विधायक नवतेज चीमा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कैप्टन ने मुझे घर बैठाया था। किसी ने सोचा था कि कैप्टन को हटाया जाएगा? मुझे कहा था कि सिद्धू के लिए मेरे दरवाजे बंद हैं। लेकिन आज देखो, बाबा नानक की घरती पर खड़ा हूं। बाबा नानक ने राजा और राणा का दौर खत्म कर दिया और पंजाब के सेवक खड़े कर दिए।
आगे सिद्धू ने कहा कि ये बाबा नानक का प्रताप है। जो कहते थे कि ये असंभव है, राजा को हटाया नहीं जा सकता है। लेकिन आज मेयर बचाता फिर रहा है और अपने घर पर बैठा है। साथ ही उन्होंने यहां तक कहा दिया कि वे मोदी के तलवे चाट रहे हैं। उसने आप सभी को कठपुतली बना दिया था।
सुल्तानपुर लोधी में नवजोत सिंह सिद्धू के द्वारा दिए गए बयानों में राणा का जिक्र आने पर चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार में मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने उनपर जमकर हमला बोला। राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि एक सच्चे कांग्रेसी के बारे में बोलते समय सावधान रहें और अपनी भाषा पर ध्यान दें। हालांकि राणा यहीं नहीं रुके और उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप एक भाड़े के व्यक्ति हैं जो मुख्यमंत्री बनने की मंशा से कांग्रेस में शामिल हुए थे। जबकि मैं जन्म से कांग्रेसी हूं। मैं सिद्धू की तरह नहीं हूं जो सीएम बनने के लिए किसी पार्टी में शामिल हो गया।
राणा गुरजीत ने यह भी कहा कि यह विडंबना है कि कोई व्यक्ति जो दलबदलू है और जिसने पार्टी में पांच साल भी नहीं बिताए हैं, वह हम जैसे लोगों को उपदेश दे रहा है, जिन्होंने पार्टी की सेवा में अपना पूरा जीवन बिताया है। राणा ने कहा कि सिद्धू के व्यवहार को ध्यान में रखते हुए किसी को भी यह यकीन नहीं है कि वह कांग्रेस में रहेंगे या विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ देंगे।