पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ किसी भी तरह के मनमुटाव से इनकार किया है। उन्होंने अपने कैबिनेट के सहयोगी के बारे में कहा कि उनकी और सिद्धू के साथ किसी बात को लेकर कलह नहीं है। सिद्धू की समस्या सिर्फ यही है कि वह बिना सोचे-समझे बोल जाते हैं। कैप्टन ने कहा, “मेरे और सिद्धू के बीच मनमुटाव वाली बात नही है, जैसा की मीडिया में बात बताई जा रही है। सिद्धू के साथ सरकार चलाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है। सिद्धू हमेशा साफगोई से बोलते हैं। उनके साथ सिर्फ एक ही दिक्कत है कि वह बिना सोचे बोल देते हैं।”

पिछले दिनों करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास पर सिद्धू के पाकिस्तान जाने और खालीस्तानी समर्थक गोपाल चावला के साथ फोटो पर काफी विवाद रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को पाकिस्तान जाने से मना भी किया था। लेकिन, उनकी बातों को दरकिनार करते हुए वह पाकिस्तान भी गए और वहां से उपजे विवाद पर काफी कुछ कह डाला। दरअसल, सिद्धू से पूछा गया कि पाकिस्तान जाने को लेकर उन्होंने कैप्टन की सलाह क्यों नहीं मानी। इस पर सिद्धू ने जवाब दिया, “आप किस कैप्टन की बात कर रहे हैं। ओह, कैप्टन अमरिंदर सिंह। वह आर्मी के कैप्टन हैं। मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं। कैप्टन के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं।”

हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात को ज्यादा तूल नहीं देने को कही। उन्होंने कहा कि सिद्धू उन्हें पिता की तरह मानते हैं। लिहाजा, यह बात कोई मायने नहीं रखती। वैसे सिद्धू भी कई बार कैप्टन के साथ टकराव की बात खरिज करते रहे हैं और उन्हें अपना पिता समान बताते हैं।