सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में शनिवार की सुबह भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच घुसपैठियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने बताया कि बल के जवानों ने पंजाब के तरन तारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी। उन्होंने बताया कि संदिग्धों से रुकने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने बीएसएफ के जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसमें पांच घुसपैठिए मारे गए। बीएसएफ के मुताबिक घटना सुबह करीब 4:45 बजे की है।
शूटाआउट होने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। बीएसएफ की 103 बटालियन ने घुसपैठियों के पास से एके सीरीज की राइफल और पिस्टल बरामद की है। चश्मदीदों के मुताबिक पांच में से दो घुसपैठिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षा जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने जिसके बाद सेना के जवानों ने गोली चला दी। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि मारे गए घुसपैठिए पाकिस्तानी थे या फिर कहीं और के रहने वाले थे। बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद हम घुसपैठियों के लक्ष्य के बारे में बता सकेंगे।
बता दें कि पंजाब से सटी सीमा पर अक्सर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की जाती है। सेना के जवान इसे हमेशा विफल कर देते हैं। पंजाब में आतंकी गतविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही नशे के कारोबार के लिए भी घुसपैठ का प्रयास किया जाता रहा है।