आम आदमी पार्टी (AAP) के सासंद भगवंत मान मंगलवार (24 दिसंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार पर भड़क उठे। उन्हें इस कदर गुस्सा आया कि वह हाथापाई पर उतारू हो गए। दरअसल पत्रकार ने एक सवाल किया जिसका जवाब देने की बजाय वह पत्रकार पर ही आग बबूला हो उठे। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों के सामने ही पत्रकार से हाथापाई पर उतारू हो गए। इस दौरान मान उस कुर्सी से भी उठ गए जिस पर वह बैठे थे।

चंडीगढ़ में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया। बताया जा रहा है कि एक पत्रकार के कई सवाल पूछने पर मान अपना आपा खा बैठे। बार-बार सवाल पूछने पर उन्होंने पत्रकार से कहा कि ‘क्या सारे सवाल आप ही पूछेंगे?’

इतना कहते ही पत्रकार और उनके बीच बहस बढ़ गई और हंगामा शुरू हो गया। वहां मौजूद अन्य मीडियाकर्मियों ने मान के रवैये की आलोचना की। और उन्होंने कहा कि वह उनके मन मुताबिक सवाल नहीं पूछेंगे। इसके बाद मान ने मीडिया को खरी-खरी सुनाई और प्रेस कॉन्फ्रेंस अधूरी छोड़कर चले गए।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब आप सांसद का ऐसा बर्ताव सामने आया हो इससे पहले भी वह अपने बयानों की वजह से वह चर्चा में रहे हैं। बीते दिनों बीजेपी ने भागवत मान का नार्को टेस्ट करवानी की मांग की थी। बीजेपी ने आप सांसद पर शराब के नशे में संसद में भाषण देने का आरोप लगाया था। भगवंत मान का लोकसभा में भाषण देते हुए एक वीडियो वायरल भी हुआ था। बीजेपी का कहना था कि भगवंत मान ने संसद में शराब पीकर भाषण दिया था।