पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट से जुड़े मामले में अब एक CCTV फुटेज सामने आया है। यह फुटेज ससुन अस्पताल का है जिसमें ब्लड सैंपल के साथ छेड़छाड़ के वक़्त कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में नाबालिग आरोपी के मां-बाप और दादा समेत ससुन अस्पताल से जुड़े दो डॉक्टर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब इस मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है।
पुलिस ने कोर्ट को क्या बताया?
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वह आरोपी के माता-पिता, ड्राइवर और दोस्तों के जरिए इस बात की पहचान कर रहे हैं कि किसने ब्लड के असल सैंपल को फेंका था। अदालत ने माता और पिता को 5 जून तक चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले, इंडियन एक्सप्रेस ने जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए सबसे पहले रिपोर्ट दी थी कि नाबालिग के ब्लड के नमूने को उसकी मां के ब्लड के नमूने से बदल दिया गया था।
पुणे सिटी पुलिस ने शनिवार को नाबालिग की मां को गिरफ्तार किया था, उसका पिता पहले से ही पुलिस की हिरासत में है। इन दोनों पर दुर्घटना के बाद 19 मई को ससून अस्पताल में लिए गए अपने नाबालिग बेटे के ब्लड के नमूने की अदला-बदली में शामिल होने का आरोप था।