पुलवामा आतंकी हमले को लेकर दिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह के एक बयान पर रविवार (17 फरवरी, 2019) को जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पूछा, “जोश को भूलो, होश कहां है?”
दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष रविवार को असम के लखीमपुर में थे। उन्होंने जन सभा के दौरान कहा था, “मैं असम के बेटे मनेश्वर बसुमत्री और अन्य सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं है। केंद्र में बीजेपी की सरकार है।”
महबूबा ने शाह के इसी बयान पर नाराजगी जाहिर की और ट्वीट किया। लिखा, “आप इस त्रासदी के समय पर राजनीति क्यों कर रहे हैं? अब भक्त किसे दोष देंगे? क्या यह मौके की बात थी? जोश भूलिए, होश कहां है?”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित अवंतीपुरा इलाके में 14 फरवरी को बड़ा आतंकी हमला हुआ था। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी ने तकरीबन 350 किलो विस्फोटक से लदी कार से सीआरपीएफ की बस में जोरदार टक्कर मारी थी। बस में उस दौरान 41 जवान थे, जिनमें 40 शहीद हो गए।
और क्या बोले बीजेपी चीफ?: बीजेपी अध्यक्ष ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की रैली में कहा- यह नृशंस हमला पाकिस्तान सर्मिथत आतंकवादियों ने किया और उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। बकौल शाह, “यह कायराना हरकत पाकिस्तानी आतंकवादियों ने की है। उनका (जवानों का) बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र अब कांग्रेस सरकार नहीं है। हम किसी भी सुरक्षा मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे।”
उन्होंने दावा किया कि सभी वैश्विक नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास आतंकवाद से लड़ने के लिए सबसे अधिक इच्छाशक्ति है। शाह ने कहा, “पहले भी, (पाकिस्तान को) कूटनीतिक माध्यमों से, गोलियों से और र्सिजकल स्ट्राइक से जवाब दिया गया। भाजपा सरकार ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को सभी तरह का जवाब दिया।”