पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद बीजेपी अपने विरोधियों को घेरने में कसर नहीं छोड़ रही है। दानिश कुरैशी जब चीखने लगे तो बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, धीरे बोलिए नहीं तो आपका वोकल कॉर्ड बाहर आ जाएगा फिर आप पाकिस्तान के लिए गाना भी नहीं गा पाएंगे। आपका चेक भी नहीं आ पाएगा। दरअसल जीडी बख्शी कह रहे थे कि पाकिस्तान को यूएन जनरल की असेंबली में पेश करना चाहिए फिर पाकिस्तान के चाटूकारों और चमचों को देखना चाहिए।

दानिश कुरैशी ने उसपर कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर पुलवामा हमला हुआ कैसे? क्या नरेंद्र मोदी ने झूछ बोला था कि नोटबंदी से आतंकियों की कमर टूट जाएगी। तो वो कमर टूट जाएगी। मोदी झूठ और फरेब कब तक फैलाते रहेंग।’ दानिश के चीखने पर संबित पात्रा ने उनका मजाक उड़ा लिया। उन्होंने कहा, ‘इनका टॉन्सिल और वोकल कॉर्ड दोनों बाहर आ जाएगा। फिर ये हमारा विरोध कैसे करेंगे। पाकिस्तान का गाना कैसे गाएंगे। इनका पाकिस्तान से चेक भी नहीं आ पाएगा।’

संबित ने कहा, ‘देखिए, जहां तक इन गद्दारों का सवाल है। इनके ही फारूख अब्दुल्ला बोल रहे थे कि चीन की सहायता से आर्टिकल 370 लेकर आएंगे। महबूबा मुप्ती कह रही थी कि देश का झंडा उठाऊंगी नहीं। ये लोग मोदी जी का विरोध करते-करते पाकिस्तान की गोद में जाकर बैठ गए हैं। आज राहुल गांधी कहां के हीरो हैं। आज वह पाकिस्तान के हीरो हैं।’

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा, आज भी भारत के अंदर ऐसे लोग हैं जो देश का विरोध करते है। पाकिस्तान ने अपनी नैशनल असेंबली में कबूल किया है। कुछ दिन पहले ये लोग सबूत मांग रहे थे। ये कह रहे थे कि सब चुनाव के लिए किया गया है। अब हर एक भारतीय समझ गया है कि ये लोग झूठ बोलते हैं। दरअसल कुछ दिन पहले ही पाक की जनरल असेंबली में मंत्री फवाद चौधरी ने यह बात मानी थी कि पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का ही हाथ था।