पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में नुपूर शर्मा की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। विपक्षी दल लगातार नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी नुपूर शर्मी की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मुद्दे पर टीवी डिबेट्स में तीखी बहस देखने को मिल रही है। इसी तरह की एक डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि उन्होंने पांच साल पहले नुपूर शर्मा को समझाया था।
न्यूज24 के शो ‘राष्ट्र की बात’ के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने PM/HM वाले पोस्टर दिखाए। जब एंकर ने इसका कारण पूछा तो मास्क पहने कांग्रेस नेता ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इसी तरह अपने होठों को सिलकर बैठे हुए हैं। एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। ये मास्क प्रतीकात्मक है कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री आकर बयान दें। इतने कमजोर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री आज तक नहीं हुए जो इतनी बड़ी घटना के बाद भी अपने मुंह पर टेप लगाकर अपने होठ सिलकर बैठे हुए हैं।”
पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि कोई अपने को 56 इंच का सीना और कोई चाणक्य कहता है। कांग्रेस नेता ने विनोद कुमार बंसल और नुपूर शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों को कई बार समझाया लेकिन ये लोग नहीं माने। शर्मा ने कहा, “आज से 5 साल पहले जी न्यूज पर मैंने नुपूर शर्मा को समझाया था कि वह जहर उगलना बंद कर दे, मेरी छोटी बहन की तरह है। लेकिन इनको पूरी सरपरस्ती ऊपर से (आलाकमान) से मिलती है।”
आलोक शर्मा ने साधा पीएम मोदी पर निशाना: कांग्रेस नेता ने कहा, “जिस महिला ने दिल्ली के चुनाव में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, 6 महीने में मंत्री बन गई। जिन-जिन लोगों ने नफरत फैलाई, ट्विटर पर पीएम मोदी उनको फॉलो करते चले गए। इससे उनको और ज्यादा हिम्मत आती रही। एक तरफ इनके बी पार्टनर ओवैसी लगे हुए हैं। दूसरी तरफ, भाजपा के लोग लगे हुए हैं।”