Priyanka Gandhi Vadra News: नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अहम टिप्पणी की थी और सेना पर दिए गए उनके बयान की आलोचना की थी। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि आखिर राहुल गांधी को कैसे पता है कि भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है। कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो इस तरह की बातें नहीं कर सकते हैं। इस मामले में अब उनकी बहन और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का रिएक्शन आया है।
भारत और चीन की सेनाओं की झड़प को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 9 दिसंबर 2022 को बयान दिया था। राहुल गांधी ने दावा किया था कि भारत की जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है। इसको लेकर ही राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ था। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रियंका गांधी का कहना है कि उनके भाई राहुल गांधी सेना के खिलाफ कभी कुछ कह ही नहीं सकते हैं।
राहुल गांधी सच्चे भारतीय – प्रियंका गांधी वाड्रा
राहुल गांधी के बचाव में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सच्चा भारतीय कौन है, वे ये तय नहीं करते। विपक्ष के नेता का काम है, सरकार को चुनौती देने के लिए सवाल पूछना… ये उनका कर्तव्य है। इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मेरा भाई सेना के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहेगा।
‘भूख और बेरोजगारी से शैतान पैदा होते हैं’, संजय राउत बोले- जरूरत के कारण व्यक्ति चोर बन जाता
वायनाड से कांग्रेस की लोकसभा सांसद ने संसद में जाते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल सेना का बहुत सम्मा करते हैं इसलिए उनके बयान की व्याख्या गलत तरीके से की जा रही है।
हम ही है सच्चे भारतीय – केसी वेणुगोपाल
दूसरी ओर राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी जिस बात पर चर्चा कर रहे हैं, वही हर राष्ट्रवादी भारतीय की सोच है… जब भी हम संसद के अंदर सवाल पूछते हैं, तो कोई जवाब नहीं मिलता और जब भी हम संसद के बाहर राष्ट्रहित से जुड़ा कोई सवाल पूछते हैं, तो हमें देशद्रोही करार दे दिया जाता है। हम ही सच्चे भारतीय हैं जो भारत के लिए सवाल उठाते हैं।
पूर्व CM भूपेश बघेल से सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा?
गौरतलब है कि राहुल गांधी के सेना पर दिए गए बयानों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी और इस मामले में निचली अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था। इसके साथ ही बाकी मामले भी लंबित थे, जिन्हें लेकर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से तल्खी से दिखाई।
इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी के वकीलों से पूछा गया कि आपको ये कैसे पता चला कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने बिना किसी सबूत के ऐसा बयान क्यों दिया? अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो इस तरह की बातें नहीं कहेंगे। कोर्ट ने राहुल से ऐसे मुद्दे संसद में उठाने के लिए भी कहा और पूछा कि ये सब सोशल मीडिया पर क्यों लिखते हैं? इसके बाद से ही बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर है।
नीतीश कुमार को लेकर चिराग ने फिर दिया बड़ा बयान, युवा नेतृत्व पर कही अपने ‘दिल की बात’