Loksabha Election 2019: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण से मिलने मेरठ के अस्पताल पहुंचीं। करीब 15 मिनट इंतजार करने के बाद प्रियंका चंद्रशेखर से मिलीं। इस दौरान उनके साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी थे। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका से मिलने के बाद चंद्रशेखर ने कहा “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी जाऊंगा।”
प्रियंका जब अस्पताल पहुंचीं तो चंद्रशेखर के समर्थकों ने उनका रास्ता रोक दिया। आखिरकार 15 मिनट समझाने के बाद प्रियंका को चंद्रशेखर से मिलने दिया गया। इस दौरान प्रियंका ने योगी सरकर पर निशाना साधा और कहा कि नौजवान की आवाज दबाई जा रही है। योगी सरकार अहंकारी हो गई है। पत्रकारों के सवाल पर प्रियंका ने कहा, “आप चाहें तो इसका राजनीतिकरण कर सकते हैं, मैं नहीं करूंगी, मुझे इस लड़के का संघर्ष पसंद आया। मैं पहले चंद्रशेखर से मिलूंगी, आप बाहर जाएं।” चंद्रशेखर ने कहा, “मेरा कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। मैं गठबंधन के साथ हूं और कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना चाहता। लेकिन महागठबंधन ने चाहा तो मैं नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव लड़ूंगा।” प्रियंका की चंद्रशेखर से मुलाकात पर सियासत गर्म है। बताया जा रहा है कि इमरान मसूद की पहल पर यह मुलाकात हुई है।
बता दें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी के इस कदम से बसपा प्रमुख मायावती नाराज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान भी मायावती ने यह मुद्दा उठाया था। मायावती और अखिलेश यादव की बातचीत में कांग्रेस को झटका देने पर सहमति बन गई है और इसके लिए गठबंधन की ओर से अमेठी और रायबरेली सीट पर भी प्रत्याशी उतारा जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों में अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर गठबंधन की ओर से बड़ा फैसला हो सकता है। इससे पहले गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली सीट को छोड़कर उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था।
प्रियंका ने भीम आर्मी प्रमुख से बंद कमरे में मुलाकात की। अस्पताल पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेसियों को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भगा दिया। चंद्रशेखर का हालचाल जानने के बाद प्रियंका अपने काफिले के साथ वहां से निकल गईं। गौरतलब है कि भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर को आचार संहिता के उलंघन में सहारनपुर के देवबंद से हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। उन्हें मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।