Priyanka Gandhi Protest: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के ठीक एक दिन बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanaka Gandhi Vadra) ने वायनाड की खस्ताहाल व्यवस्था और भूस्खलन (Wayanad Landslide) के बाद प्रभावित लोगों की स्थिति का मुद्दा उठाया। प्रियंका ने कहा है कि प्राकृतिक आपदाओं के समय किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।

प्रियंका गांधी आपदा प्रभावित वायनाड को आर्थिक मदद देने की मांग को लेकर कई केरल समेत अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ मिलकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों के सामने विरोध जताते हुए सांसदों ने ‘वायनाड के लिए न्याय’ के नारे लगाए। उनके हाथों में एक बैनर भी था, जिस पर लिखा था, जस्टिस फॉर वायनाड, वायनाड के लिए राहत पैकेज दो।

आज की बड़ी खबरें

प्रियंका गांधी वाड्रा ने उठाया मुद्दा

वायनाड सांसद प्रियंका ने आरोप लगाया कि सरकार वायनाड को विशेष पैकेज देने से इनकार कर रही है। हमने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister) से अनुरोध किया है, हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी इसी तरह की बड़े पैमाने पर तबाही हुई पद है और वहां कांग्रेस की सरकार है।

कितना दमदार था प्रियंका गांधी का लोकसभा में पहला भाषण?

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा है कि वे केंद्र से मदद मांग रहे हैं, लेकिन फिर भी दोनों मामलों में केंद्र सरकार राजनीति के कारण पीड़ितों को उनका हक देने से इनकार कर रही है। वे भारत के नागरिक हैं। प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) के दौरान कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।

राजनीति से परे है मामला- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड की समस्या को लेकर कहा है कि यह वह समय है जब उन्हें राजनीति को अलग रखना चाहिए और आवश्यक सहायता देनी चाहिए। हम वास्तव में बहुत निराश हैं कि हमें इस मामले को सामने रखना पड़ रहा है, जबकि प्रधानमंत्री ने खुद दर्द और पीड़ा देखी है।

प्रियंका की स्पीच पर क्या बोले बीजेपी नेता?

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि हमने मानवता और करुणा के कारण सोचा कि वायनाड के पीड़ितों को जो मिलना चाहिए वह उन्हें दिया जाएगा। सांसद अभी भी उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार करुणा व मानवता रखेगी और जो भी करने की जरूरत है वह करेगी क्योंकि यह एक ऐसा मामला है जो राजनीति से परे है।

इस महीने की शुरुआत में केरल के सांसदों द्वारा की गई मांगों पर गृह मंत्री अमित शाह के रिएक्शन को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि नोट में सिर्फ भारतीय वायुसेना के विमान के ईंधन पर किए गए खर्च की बात की गई थी। उन्होंने कहा कि नुकसान 2,000 करोड़ रुपये का है, लेकिन यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह कितना देना चाहती है।