PM Narendra Modi Mann Ki Baat July 2019 Today Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए जल संरक्षण की जरूरत पर बातें की। मोदी ने जल संरक्षण की दिशा में मीडिया और एनजीओ की कोशिशों का जिक्र किया और इन पर संतोष जताया।
पीएम ने हाल में अंतरिक्ष में भेजे गए चंद्रयान-2 अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘ चंद्रयान-2 मिशन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब बात नए-नए क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की हो, Innovative Zeal की हो, तो हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं, विश्व-स्तरीय हैं। पीएम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आसमान के भी पार, अंतरिक्ष में, भारत की सफलता के बारे में, जरुर गर्व हुआ होगा।
पीएम मोदी ने कहा झारखंड में रांची से कुछ दूर स्थित ओरमांझी प्रखंड के आरा केरम गांव में ग्रामीणों ने जल प्रबंध का जो हौंसला दिखाया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने श्रमदान करके पहाड़ से बहते झरने को, एक निश्चित दिशा देने का काम किया। इससे न केवल मिट्टी का कटाव और फसल की बर्बादी रुकी बल्कि खेतों को भी पानी मिल रहा है।
उन्होंने मेघालय की सरकार द्वारा वॉटर पॉलिसी बनाने के लिए बधाई दी। पीएम ने हरियाणा सरकार की भी तारीफ की, जिसने किसानों से बात करके कम पानी वाले फसल बोने के लिए प्रेरित किया। पीएम ने कहा कि हमारे देश में त्योहारों के अवसरों कई मेले लगते हैं। ऐसे में जल संरक्षण के लिए इन मेलों का भी प्रयोग किया जा सकता है।
योगेश सैनी के स्ट्रीट आर्ट का किया जिक्रः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेशे से इंजीनियर योगेश सैनी के स्ट्रीट आर्ट का जिक्र किया है। पीएम ने कहा कि योगेश अमेरिका में नौकरी छोड़कर मां भारती की सेवा के लिए वापस आए हैं। स्ट्रीट आर्ट के माध्यम से, दिल्ली के कई इलाकों को, खूबसूरत पेंटिग से सजाने-संवारने का काम किया। पीएम मोदी ने कहा कि कुंभ के दौरान प्रयागराज को सजाने में भी योगेश सैनी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई।
उन्होंने मास्को में World Children’s winners games के आयोजन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा अनोखा स्पोर्ट्स है, जिसमें यंग कैंसर सर्वाइवर ही हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के 10 चैंपियंस ने इस टूर्नामेंट में मैडल जीते। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने तो एक से ज्यादा खेलों में मैडल जीते