Prime Minister Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दो दिवसीय दौरे के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में रोड शो किया और दाहोद में लोकोमोटिव प्लांट का उद्धघाटन किया। पीएम मोदी ने दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज 26 मई है। 2014 में इसी तारीख को मैंने पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। सबसे पहले, गुजरात के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया, फिर करोड़ों भारतीयों ने मुझे आशीर्वाद दिया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है। आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं। देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं, ये आज के समय की मांग है। भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है। देश की जरूरत के सामान का निर्माण हो या फिर दुनिया के अलग-अलग देशों में हमारे देश की बनी हुई चीजों का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है।’

पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनकर तैयार – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘थोड़ी देर पहले यहां हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें सबसे शानदार दाहोद की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री है। 3 साल पहले मैं इसका शिलान्यास करने आया था। अब इस फैक्ट्री में पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनकर तैयार हो गया है। आज गुजरात को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। गुजरात के शत-प्रतिशत रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इसके लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’

क्या मोदी चुप बैठ सकता है – प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये क्षेत्र मां भारती की, मानवता की रक्षा के लिए हमारे तप और त्याग को दर्शाता है। सोचिए, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जो कुछ किया, क्या भारत चुप बैठ सकता है। क्या मोदी चुप बैठ सकता है। अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है। ये हम भारतीयों के संस्कारों और हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है।’ पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी। इसलिए मोदी ने वही किया, जिसके लिए देशवासियों ने मुझे प्रधान सेवक की जिम्मेदारी दी है।

वडोदरा में जब पीएम मोदी के रोड शो के दौरान शहर के लोग सड़क के दोनों ओर लोग हाथों में तिरंगा लिए खड़े हुए थे। रोड शो के दौरान जब प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले से बाहर निकले तो लोगों ने उन पर फूलों की बारिश की। दाऊदी बोहरा समुदाय ने भी उत्साह से साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में खड़ा नजर आया।

वीएमसी कमिश्नर अरुण महेश बाबू ने आईएएनएस से कहा, ‘हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी यहां आए हैं। नगर निगम व पुलिस विभाग ने अच्छे इंतजाम किए हैं। यह कार्यक्रम हमारे सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री मोदी को ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद देने और सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया। लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।’

‘पीएम मोदी ने मुझे पहचाना और प्रणाम किया…’, कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद ने सुनाया रोड शो का किस्सा

पीएम मोदी ने दाहोद में किया लोकोमोटिव प्लांट का उद्धाटन

वडोदरा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दाहोद पहुंचे, यहां उन्होंने लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद वे दाहोद के खारोद में लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही 24,000 करोड़ रुपये की रेलवे और अन्य सरकारी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और दाहोद में रेलवे प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन करेंगे। इसे ‘मेक इन इंडिया’ के तहत 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया गया है।

बीकानेर के इन दो व्यंजनों का पीएम मोदी ने किया जिक्र

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

शाम को 7.30 बजे मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। 50,000 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों के उनके स्वागत में आने की उम्मीद है। वे गांधीनगर के राजभवन में रात भर रुकेंगे। 27 मई की सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी गांधीनगर में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। यहां पर भी करीब 30,000 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। रोड शो के बाद वह महात्मा मंदिर में 5,536 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 1,006 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 22,055 घरों का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर में भी एक जनसभा को संबोधित किया था। पढ़ें उनके भाषण की बड़ी बातें…