प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है। बीजेपी ने रविवार को एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘नितिन नबीन ने कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वह युवा और कर्मठ नेता हैं और उन्हें संगठन का अच्छा अनुभव है। विधायक और मंत्री के रूप में बिहार में उनका कार्यकाल शानदार रहा है और उन्होंने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काफी मेहनत की है।’

ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरके कार्यकर्ता

नितिन नबीन मौजूदा वक्त में नीतीश सरकार में पथ निर्माण मंत्री हैं। उनके राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मनोनयन पर पटना और बिहार में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर खुशी का इजहार किया है।

केरल में बीजेपी ने रचा इतिहास

लगातार चार बार जीते विधानसभा चुनाव

नितिन नबीन के पिता नबीन किशोर सिन्हा बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे। नितिन नबीन ने अपना राजनीतिक करियर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्र संगठन एबीवीपी से शुरू किया था और इसके बाद उन्होंने पटना बीजेपी में अपनी जगह बनाई। नबीन ने पहली बार 2010 में विधानसभा का चुनाव जीता और तब से अब तक वह लगातार इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं।

नितिन नबीन भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी लंबे वक्त तक काम कर चुके हैं और मौजूदा वक्त में वह छत्तीसगढ़ जैसे अहम राज्य के प्रभारी हैं। छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार है।

रविवार को ही बीजेपी ने बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में अपने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंकज चौधरी के नाम का ऐलान किया है।

कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें बीजेपी ने बनाया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष