बंद के बाद मिल रही राहत में दिल्ली वाले बेफ्रिक हुए हैं। राजधानी में लगातार कोरोना के मामले और मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं लेकिन सरकारी एजंसियों की तत्परता नहीं दिख रही है। यही वजह है कि दिल्ली सरकार के तय आदेशों व निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। ऐसा नहीं करने के मामले में अधिकारियों को अब कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

कहा गया है कि लापरवाही बरतने वालों के अधिक से अधिक चालान काटे जाएं। लापरवाही के मामले में पूर्वी दिल्ली उपायुक्त की तरफ से स्थानीय एसडीएम को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। दिल्ली भर में 11 जिले हैं। इन जिलों में संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों को सख्ती करने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत जिला अधिकारियों ने एसडीएम को एक निश्चित संख्या में चालान करने के आदेश दिए हैं।

क्षेत्र की आबादी व घनत्व के मुताबिक 20 से लेकर 500 चालान का लक्ष्य दिया गया है। इन आदेशों के पीछे मुख्य सचिव विजय देव के साथ 2 सितंबर की बैठक का हवाला दिया गया है। जिसमें दिल्ली में हो रहे चालान की कम संख्या पर नाराजगी जाहिर की गई थी। इस बैठक के बाद हर जिले में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और उन्हें ऐसे करीब 50 लोगों के प्रतिदिन चालान करने के आदेश दिए हैं।