एम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने विभिन्न देशों में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए कर्मचारियों के लिए परामर्श जारी किया है। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सतर्कता बरतते हुए जनता से अपील की है कि तत्काल प्रभाव से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने लोगों से अपील की कि वे कोविड-रोधी टीके की एहतियाती खुराक लें और आने वाले त्योहारी मौसम में सावधानी बरतें तथा मास्क पहनें।

पांच कर्मचारी से अधिक एक जगह पर न हों : एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डा संजीव लालवानी ने एक जारी आदेश में कहा है कि कर्मचारियों को अपने कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपनाने हैं। मास्क ,एप्रेन सैनिटाइजर व साफ सफाई के साथ ही सामाजिक दूरी बरतने की राय दी गई है। एक साथ पांच कर्मचारी से अधिक एक जगह पर न हो। अस्पताल के दफ्तरों में आगंतुकों पर रोक लगाने व जरूरी होने पर मंजूरी के साथ जाने की इजाजत देने की बात कही गई है। जारी परामर्श में कहा गया कि गर्भवती व बुजुर्ग कर्मचारी खास एहतियात बरतें। किसी कर्मी की तबीयत खराब होने पर वह तुंरत सूचित करके छुट्टी पर चला जाए।

एलएनजेपी : एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने लोगों से अपील की कि वे कोविड-रोधी टीके की एहतियाती खुराक लें और आने वाले त्योहारी मौसम में सावधानी बरतें तथा मास्क पहनें। डा कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में अस्पताल में 450 बिस्तर कोविड मरीजों के लिए हैं। जिनमें 50 आइसीयू बिस्तर हैं।

आरएमएल अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डा धीरज बहल ने अपने जारी आदेश में कहा है कि सभी कर्मचारी कोरोना रोधी उपाय अपनाएं साथ ही हमें मरीजों व उनके तीमारदारों के भी यह उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

सार्वजनिक स्थानों पर ‘मास्क’ का इस्तेमाल करें: आइएमए

आइएमए के अध्यक्ष डा सहजानंद व डा जयेश एम लेले ने जारी परामर्श में अपील की है कि 2021 जैसी किसी भी स्थिति के से निपटने के लिए तैयार रहे। इसके लिए संबंधित मंत्रालयों और विभागों को दवाएं, आक्सीजन की आपूर्ति और एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएं। सभी को सलाह दी गई कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग करना है। शारीरिक दूरी बनाकर रखनी है। साबुन और पानी या सैनिटाइजर से नियमित रूप से हाथ धोना। सार्वजनिक सभाएं जैसे विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकें आदि में जाने से बचें। अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचें।

घबराएं नहीं, कोरोना से मुकाबले की पूरी तैयारी : केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली में बीएफ 7 संक्रमण का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के आला अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। केजरीवाल ने कहा कि हम केंद्र सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से जो भी आदेश आएगा, उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभी तक संक्रमण के जो भी मामले सामने आए हैं, उनमें भारत सरकार के निर्देश के अनुसार सभी की जांच करा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास एक लाख प्रतिदिन तक संक्रमण जांच करने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आठ हजार बिस्तर कोरोना संक्रमण के मरीजों के लिए अलग से आरक्षित हैं। इस बार सरकार ने 36 हजार बिस्तर की सुविधा देने की तैयारी में है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार आक्सीजन को लेकर परेशानी हुई थी, लेकिन आज हमारे पास 928 मीट्रिक टन आक्सीजन स्टोर करने की क्षमता है। पिछली बार सबसे ज्यादा दिक्कत यह थी कि सिलेंडर नहीं मिल रहे थे। अभी हमारे पास जितने भी सिलेंडर हैं वह अस्पतालों के लिए हैं। इसके अलावा 6 हजार सिलेंडर आरक्षित हैं, जो चीन से लाए गए थे। केजरीवाल ने कहा कि अभी तक केवल 24 फीसद लोगों ने एहतियाती खुराक लगवाई है। उन्होंने अपील की कि लोग यह टीका जरूर लगवा लें।

उन्होंने बताया कि सरकार के पास 380 एंबुलेंस हैं और आज बैठक में अधिकारियों को और भी एंबुलेंस का इंतजाम करने के लिए कहा है। बैठक में मुख्य सचिव समेत सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए।मुख्यमंत्री ने नागरिकों से जल्द से जल्द एहतियाती खुराक लगवाने की अपील की है। विभाग के मुताबिक, अब तक तीन श्रेणी में 1.4 करोड़ से अधिक लोगों को एहतियाती खुराक दी जानी है।