देश में कोरोना विषाणु संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही मास्क की भी वापसी हो गई है। उत्तर प्रदेश के सात और हरियाणा के चार जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है।

इन 11 जिलों में लखनऊ को छोड़कर अन्य सभी जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के हैं। वहीं, देश में एक दिन में कोरोना के 2,183 मामले दर्ज किए गए। देश में एक महीने बाद कोरोना के मामले दो हजार से ज्यादा आए है। 19 मार्च को 2,075 मामले दर्ज किए गए थे। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

उन्होंने बताया कि एनसीआर के जिलों में भी इसके प्रभाव के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने इसी महीने के शुरू में कोरोना संक्रमण के मामलों में खासी गिरावट होने के मद्देनजर मास्क पहनने से छूट दी थी।

दूसरी ओर, गुरुग्राम में कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। विज ने कहा कि तत्काल प्रभाव से मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। हरियाणा में सोमवार को 234 मामले सामने आए, इनमें से 198 गुरुग्राम से जबकि 21 फरीदाबाद से हैं।

चौबीस घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65 और गाजियाबाद में 20 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। योगी ने कहा कि एनसीआर में कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों के नमूनों की जीनोम अनुक्रमण के दौरान कोरोना विषाणु के ओमीक्रान बहुरूप की ही पुष्टि हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 214 और संक्रमितों की मौत की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 5,21,965 पर पहुंच गई है। जिन 214 लोगों की मौत के मामले चौबीस घंटे में सामने आए हैं, उनमें से केरल के 213 लोग हैं। हालांकि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 11,542 रह गई जो कुल मामलों का 0.03 फीसद है।

आंकड़ों के मुताबिक चौबीस घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 16 मामलों की गिरावट आई है। वहीं, संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसद है। देश में दैनिक संक्रमण दर 0.83 फीसद, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.32 फीसद दर्ज की गई है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,10,773 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 फीसद है। मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोरोनारोधी टीकों की 186.54 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।