Prayagraj Kumbh Mela Health Facilities: प्रयागराज महाकुंभ मेले 2025 के लिए सरकार ने श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। स्वयं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक उच्चाधिकारियों के साथ इन तैयारियों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। मेला क्षेत्र में केंद्रीय चिकित्सालय परेड ग्राउंड में अपनी सेवाएं शुरू कर चुका है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग को महाकुंभ 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी करने और किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के निर्देश दिए हैं। इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण आयोजन को जिम्मेदारी के साथ सफल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर श्रद्धालु के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति योगी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें : कुंभ मेला में एम्स और आर्मी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, 100 बेड का अस्पताल तैयार, जानिए आपात स्थिति के लिए क्या है इंतजाम

ब्रजेश पाठक प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का भी दायित्व संभालते है। उन्होंने एक समीक्षा बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाकुंभ में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना सबकी साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल का क्षेत्रफल बढ़ा दिया गया है, और व्यापक चिकित्सा सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।

अरैल और झूंसी में 25-25 बिस्तरों के दो अस्पताल स्थापित

महाकुंभ के दौरान 6,000 चिकित्सा बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। इनमें से 360 बिस्तर मेला स्थल पर, जबकि अरैल और झूंसी में 25-25 बिस्तरों के दो अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। सरकारी अस्पतालों में 3,000 बिस्तरों की व्यवस्था है, और जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों से भी उतने ही बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद समेत 23 शहरों से जुड़ा प्रयागराज एयरपोर्ट, रात में भी उतरेंगे विमान, जानें कौन शहर होंगे शामिल

मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए टेली-आईसीयू की सुविधा शुरू की जाएगी, और मेला स्थल पर 125 एंबुलेंस और सात रिवर एंबुलेंस 24 घंटे निगरानी में रहेंगी। पहली बार अस्पताल प्रबंधकों की तैनाती की जा रही है, जो हर समय मरीजों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे।

नेत्र कुंभ में तीन लाख जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मे दिए जाएंगे

पाठक ने बताया कि मेडिकल हेल्प डेस्क सभी सेक्टरों में स्थापित की जा रही हैं। अस्पतालों में महिला, पुरुष और बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, नेत्र कुंभ के तहत तीन लाख जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मे दिए जाएंगे।

आपदा प्रबंधन के लिए 15 दिसंबर से मॉक ड्रिल शुरू होगी। साथ ही, नरौरा स्थित परमाणु ऊर्जा स्टेशन में डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर और एक्सप्लोसिव (CBRNE) खतरों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाकुंभ 2025 में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को हर तरह की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करने महाकुंभनगर और प्रयागराज आ रहे हैं। पीएम के आगमन से पहले पूरा शहर त्योहार के रंग में रंगा हुआ नजर आएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सात दिसंबर को प्रयागराज पहुंचकर इन तैयारियों की समीक्षा करेंगे। यह दौरा न केवल महाकुंभ की तैयारियों को नई दिशा देगा, बल्कि प्रयागराज और महाकुंभनगर की ऐतिहासिक छवि को भी और चमकदार बनाएगा। पढ़ें पूरी खबर