राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रयागराज में सोमवार (20 जनवरी) को साधु-संतों और विश्व हिंदू परिषद की एक अहम बैठक हो रही है। पहली बार माघ मेले में हो रही इस बैठक में देशभर से करीब 300 साधु-संत जुटे हैं। वीएचपी के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की तरफ से बुलाई गई यह बैठक दो सत्रों में होगी, पहला सत्र 1 बजे तक चलेगा, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसके बाद मंगलवार (21 जनवरी) को दोपहर दो बजे संत सम्मेलन शुरू होगा।

गोपनीय है बैठकः खास बात यह है कि बैठक में किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है। मीडिया को भी मूल बैठक से दूर रखा गया है, हालांकि बैठक के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी। बता दें कि अब तक यह बैठक कुंभ मेले में ही होती रही है, लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते माघ मेले में बैठक हो रही है।

Hindi News Live Hindi Samachar 20 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये हैं बैठक में मंथन के अहम मुद्देः प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में राम मंदिर के निर्माण की तारीख और मॉडल पर मंथन किया जाएगा। माना जा रहा है कि बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर अक्षय तृतीया या राम नवमी में से किसी एक दिन का चयन किया जा सकता है। इनके अलावा गाय, गंगा, बढ़ती जनसंख्या और धर्मांतरण पर भी चर्चा होगी। मंदिर मॉडल को लेकर पहली बार 1984 में दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित धर्म संसद में मंथन हुआ था।

बैठक में कौन-कौन शामिलः इस महत्वपूर्ण बैठक में वीएचपी के उपाध्यक्ष चंपत राय, जिवेश्वर मिश्रा और साधु-संतों के साथ-साथ रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, जगत गुरु कृष्णाचार्य महाराज, जूना पीठ के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज, अखिल भारतीय संत समिति के प्रमुख अविचल दास महाराज, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती और गोविंद गिरी समेत कई दिग्गज हस्तियां शिरकत कर रही हैं।