दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक प्रचार तेज हो गया है। आज पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेस कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा और पैसा बांटने का आरोप लगाया। इस आरोप के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि यहां महिलाओं की वो दुर्दशा देख रहा हूं, जो केजरीवाल जी पिछले 11 सालों में नहीं देख पाए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल की ओर कही गई कई बातों का प्रवेश वर्मा ने जवाब दिया। 

AAP ने क्या आरोप लगाया था, प्रवेश वर्मा ने क्या जवाब दिया? 

आज एक प्रेस कांफ्रेस कर सीएम आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा,”अरविंद केजरीवाल जिस नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, वहां बीजेपी वोटर कार्ड चेक करके लोगों को पैसे बांट रही है।”

दिल्ली सीएम ने आगे कहा, “आज प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए, जो उन्हें सांसद होने के नाते मिले थे। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों से महिलाओं को वहां बुलाकर एक लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए।  मैं ईडी और सीबीआई से कहना चाहता हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपये की नकदी पड़ी है, आप अभी जाइए. मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि ईडी और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाएं और उन्हें अभी गिरफ्तार करवाएं।” 

प्रवेश वर्मा ने क्या जवाब दिया?

दिल्ली की सीएम आतिशी के आरोपों पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा, “कल मैंने अरविंद केजरीवाल का ट्वीट देखा और आज दिल्ली के अस्थायी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी। AAP सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं।”

‘आतिशी को गिरफ्तार करने की साजिश’, AAP की योजनाओं को लेकर विवाद पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

पैसा बांटने के आरोप पर प्रवेश वर्मा ने कहा, “राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्थान की शुरुआत मेरे पिताजी ने करीब 25 साल पहले की थी। आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आतिशी जी और केजरीवाल जी हमारे काम की सराहना कर रहे हैं. मैं यहां महिलाओं की वो दुर्दशा देख रहा हूं, जो केजरीवाल जी पिछले 11 सालों में नहीं देख पाए…जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि न तो उनके पास पेंशन है, न ही उनके पास राशन कार्ड है, न ही नौकरी है, दवा की कोई सुविधा नहीं है. मैंने तय किया कि हर महीने अपने संगठन की तरफ से हम एक योजना बनाएंगे और हर महीने उनकी मदद करेंगे। मुझे एक बात की खुशी है कि कम से कम मैं यहां शराब नहीं बांट रहा हूं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली में बांट रहे थे।”