Pratap Sarangi News, Mukesh Rajput News: संसद परिसर में आज हुई धक्का-मुक्की पर सियासी बवाल मचा हुआ है। बीजेपी के सासंद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अस्पताल में भर्ती है। अब RML अस्पताल की तरफ से दोनों सांसदों की तबीयत पर अपडेट दिया गया है। RML अस्पताल के डॉक्टर अजय शुक्ला ने मीडिया को बताया कि प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोटें आई हैं। दोनों को दवाई दी गई है।
उन्होंने कहा कि मुकेश राजपूत का ब्लड प्रेशर अभी भी हाई है। हम अपना बेस्ट कर रहे हैं। उन्होंने प्रताप सारंगी की तबीयत पर बात करते हुए कहा कि वो बुजुर्ग हैं और धक्का-मुक्की होने पर बीपी बढ़ सकता है। इससे हार्ट अटैक या स्ट्रोक भी आ सकता है। प्रताप सारंगी को कार्डियक मरीज हैं। हमने स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. अजय शुक्ला ने बताया, “सारंगी के सिर से बहुत खून बह रहा था। उनके माथे पर गहरा घाव था और उन्हें टांका लगाना पड़ा। जब उन्हें लाया गया तो उनका रक्तचाप बहुत अधिक था।” डॉ. शुक्ला ने बताया, “राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि, अस्पताल लाए जाने के समय सांसद पूरी तरह होश में थे। उनका भी रक्तचाप बढ़ गया था।”
यहां पढ़िए धक्का-मुक्की मामले से जुड़ी बड़ी अपडेट्स । राहुल गांधी के खिलाफ इन गंभीर धाराओं में केस दर्ज
राजनाथ सिंह भी पहुंचे RML अस्पताल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर बीजेपी के दोनों सांसदों का हालचाल जाना है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- हमारे दो सांसद – प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं और मुझे उनकी स्थिति के बारे में पता चला। प्रताप सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हैं और मुकेश राजपूत के सिर में भी चोट है। दोनों की हालत स्थिर है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें 2 या उससे ज्यादा दिन अस्पताल में रहना होगा।
ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी बहुत करीब आकर खड़े हो गए, मैं असहज हो गई…’, BJP सांसद फांगनोन कोन्याक ने सभापति धनखड़ को लिखी चिट्ठी