चुनावी रणनीतिक प्रबंधन में 90 फीसद से अधिक सफलता हासिल करने वाले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का 2019 का एक वीडियो वायरल हो रहा था। तब किशोर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सदस्य हुआ करते थे। इस वीडियो में किशोर अपने कैम्पेन को लेकर बात कर रहे हैं।

‘लल्लनटॉप’ के एक कार्यक्रम ‘नेता जी घर में’ के दौरान पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने पीके से पूछा कि क्या आप कभी अरविद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ काम करेंगे। इसपर किशोर ने कहा “अब तो मैं पार्टी से जुड़ा हुआ हूं, ऐसे में किसी अन्य पार्टी के लिए कोई कैम्पेन करने का सवाल ही नहीं खड़ा होता। अब तो फील्ड ही बंद हो गया किसके साथ काम कर सकते हैं।”

इसपर सौरभ द्विवेदी ने पीके से पूछा “Ipac जब तय करता है कि किस के साथ काम करना है तो आपसे जरूर पूछता होगा।” इसपर किशोर ने कहा “जी जरूर बिलकुल पूछते हैं।” इसपर पत्रकार ने कहा “बहुत सारे लोग जिनके पास पैसा है और जो चुनाव जीतना चाहते हैं, जिनकी पॉलिटिकल पार्टी हैं, वो आपकी सेवा लेना चाहे तो क्या आप देंगे।”

इसपर पीके ने कहा “नहीं, क्योंकि मैं अपनी सेवा बेचता नहीं हूं। पहले भी नहीं बेचता था और अब भी ऐसा नहीं करता।” इसपर पत्रकार ने कहा “तरीका क्या है?” तो पीके ने कहा “यही तरीका है कि कभी बचपना हो सकता है कि आपको दिखा देंगे कि पंजाब में आपसे बेहतर हम हैं। कभी क्राइटेरिया ये है कि प्रियंका को लॉंच करेंगे और यूपी में सबसे बड़ी जीत हासिल करेंगे। ऐसे ही करते हैं।”

कार्यक्रम में द्विवेदी ने पीके से राजनीति में आगे बढ़ने के बारे में पूछा। पत्रकार ने पूछा “क्या आप भी मोदीजी की तरह पहले बिहार में काम करना चाहते हैं, एक ब्रांड बनाना चाहते हैं, जिसे बाद में बेंचा जा सके। जैसे मोदी ने 2014 में गुजरात मॉडल बेंचा था।”

इसपर प्रशांत किशोर ने कहा “मोदी जी तो बड़े आदमी थे।” इसपर सौरभ द्विवेदी ने कहा मुझे समझ नहीं आता कि जब आप किसी को बड़ा आदमी कहते हैं तो क्या तारीफ करते हैं या तंज़ कसते हैं। किशोर ने कहा “मैं बिलकुल तारीफ कर रहा हूँ। भाई जो सीएम है, 30 साल का उनका करियर है। 15 साल पहले आरएसएस प्रचारक और 15 साल बीजेपी में कार्यकर्ता के तौर पर और 12 साल मुख्यमंत्री। करीब करीब 40 साल के बाद उन्होंने गुजरात मॉडल और उसके ऊपर से सारा कैंपने। लोगों को तो लगता है कल मोदीजी आए, कैंपने हुआ और आज पीएम बन गए। ऐसा नहीं है।”