Big News Today: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। बिहार में चुनावी हार के बाद प्रशांत किशोर आज प्रेस कॉनफ्रेंस करेंगे। उसमें वो कई मुद्दों को उठा सकते हैं। जिस पर लोगों की निगाहें बनी हुई हैं। वहीं, कांग्रेस ने SIR वाले 12 राज्यों के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसके अलावा SIR की प्रगति समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम आज फिर बंगाल का दौरा करेगी। यहां जानते हैं मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें-
बिहार में चुनावी हार को लेकर प्रशांत किशोर आज सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आज सुबह 11:30 बजे, जन सुराज कैंप, पाटलिपुत्र गोलंबर, पटना में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने वाले दिनों की रणनीति और बिहार की राजनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें साझा की जाएंगे। उन्होंने सभी समर्थकों, कार्यकर्ताओं और मीडिया साथियों से समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
कांग्रेस ने SIR वाले 12 राज्यों के शीर्ष पदाधिकारियों की बुलाई बैठक
कांग्रेस पार्टी ने ‘SIR’ राज्यों के 12 शीर्ष पदाधिकारियों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक का उद्देश्य आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में राजनीतिक मुद्दों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिससे भविष्य की राजनीतिक गतिविधियों के लिए एक ठोस रणनीति तैयार की जा सके।
SIR की प्रगति समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम आज फिर बंगाल का दौरा करेगी
पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति का जायजा लेने चुनाव आयोग की उच्च स्तरीय टीम आज कोलकाता का दौरा करेगी। टीम में उपचुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती, उप सचिव अभिनव अग्रवाल, प्रधान सचिव एसबी जोशी व मलय मल्लिक शामिल हैं। बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में समीक्षा बैठक करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर करीब 2 बजे के बाद अयोध्या पहुंचेंगे। उनका हेलिकॉप्टर 2:35 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा। सीएम योगी लगभग ढाई घंटे अयोध्या में रहेंगे और इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज
छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज बुलाया गया है। यह सत्र राज्य की संसदीय यात्रा के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। सत्र में सभी विधायक अब तक की संसदीय यात्रा और अनुभव साझा करेंगे। जानकारी के अनुसार, यह सत्र वर्तमान विधानसभा भवन में आयोजित होगा। यह षष्टम विधानसभा का अंतिम सत्र है जो वर्तमान परिसर में होगा। इसके बाद शीतकालीन सत्र नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।
