देश भर में बढ़ती रेप की वारदातों को देखते हुए जहां कुछ समय पहले लोग पोर्न वेबसाइट औऱ एडल्ट मूवी को बंद किए जाने की नसीहत देते और अब जब केंद्र सरकार की ओर से पोर्न साइट को बंद कर दिया गया तो लोग फिर सरकार को कोसने लगे।
हाल ही जारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 पोर्नसाइट में से करीब 11 साइट्स बंद हो चुकी हैं। हालांकि इस मामले में अभी सरकार की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
दरअसल, देशभर में पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाए जाने के बाद सोशल साइट्स यूजर्स बेहद आक्रोशित होने लगे हैं। ऐसे में कई लोग इस तरह के कमेंट भी कर रहे हैं मोदी सरकार आतंकवाद पर तो पावंदी लगा नहीं सकी और पोर्न साइट बंद करने चली। तो दूसरी ओर कोई यूजर्स पीएम मोदी के कवारेपन को कोसने लगे।
#पोर्न_बैन on Happy friendshp day .. wat next? Marriage banned on Valentine’s day?
— KJS Arora (@KanwaljtSingA) August 2, 2015
हमने कुँवारा प्रधानमंत्री को केंद्र में लाया ताकि कोई तो दुःख दर्द समझेगा साला उल्टा कांड हो गया ये तो। #पोर्न_बैन
— बाहुबली (@TheBaahubali) August 1, 2015
ऐसे में सरकार के निर्णय के विरुद्ध जहां एक ओर लोगों का गुस्सा फूटा है तो वहीं दूसरी ओर सरकार के इस फैसले को मजाकिया बनाने में लगे हुए हैं। यह खबर सामने आने के बाद कि केंद्र सरकार ने चुपके से पोर्न पर बैन लगाना शुरू कर दिया है लोग भड़क गए।
@IndianGov plzz give me a list wt to eat..whom to marry..which soap to use..which shampoo.. when to die #पोर्न_बैन — Nitesh khandelwal (@k_nitzz23) August 2, 2015
आपको बता दें कि सरकार के इस निर्णय से पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश में पोर्न पूरी तरह से बैन नहीं किया जा सकता। क्योंकि कानूनी रूप से किसी को अपने घर के अंदर पोर्न देखने से नहीं रोका जा सकता है।
मेरे कुछ फ्रेंड्स कुछ भी ट्रेंड करा देते है अब देखो #पोर्न_बैन टॉप पर है.. सालों सनी लियोनी कभी माफ़ नहीं करेगी तुम्हे..!!!😜😉
— बाबा बवंडर नाथ™ (@varanasilive) August 2, 2015
एससी के इस फैसले के बाद सरकार ने इस तरह की साइट्स पर कंट्रोल करने के उपाय खोज निकालने के लिए कहा था। लेकिन बीते दिन अचानक यह खबर सामने आई की देश में पोर्न बैन हो रही है।
यूजर्स ने यह भी कहा कि कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स ने इसे बैन कर दिया है जिनमें बीएसएनएल और एमटीएनएल शामिल है। रिपोर्ट्स ने बताया कि वेबसाइट एक्सेस करने पर ‘इस साइट को सक्षम प्राधिकारी के निर्देश के मुताबिक ब्लॉक कर दिया गया है’ लिखा हुआ आ रहा है। इसके बाद सोशल साइट ट्विटर पर हैशटेग पोर्नबैन ट्रेंड करने लगा, जिसमें लोगों ने अपना गुस्सा निकलना शुरू कर दिया है।