देश भर में बढ़ती रेप की वारदातों को देखते हुए जहां कुछ समय पहले लोग पोर्न वेबसाइट औऱ एडल्ट मूवी को बंद किए जाने की नसीहत देते और अब जब केंद्र सरकार की ओर से पोर्न साइट को बंद कर दिया गया तो लोग फिर सरकार को कोसने लगे।

हाल ही जारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 पोर्नसाइट में से करीब 11 साइट्स बंद हो चुकी हैं। हालांकि इस मामले में अभी सरकार की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

दरअसल, देशभर में पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाए जाने के बाद सोशल साइट्स यूजर्स बेहद आक्रोशित होने लगे हैं। ऐसे में कई लोग इस तरह के कमेंट भी कर रहे हैं मोदी सरकार आतंकवाद पर तो पावंदी लगा नहीं सकी और पोर्न साइट बंद करने चली। तो दूसरी ओर कोई यूजर्स पीएम मोदी के कवारेपन को कोसने लगे।

 

ऐसे में सरकार के निर्णय के विरुद्ध जहां एक ओर लोगों का गुस्सा फूटा है तो वहीं दूसरी ओर सरकार के इस फैसले को मजाकिया बनाने में लगे हुए हैं। यह खबर सामने आने के बाद कि केंद्र सरकार ने चुपके से पोर्न पर बैन लगाना शुरू कर दिया है लोग भड़क गए।

आपको बता दें कि सरकार के इस निर्णय से पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश में पोर्न पूरी तरह से बैन नहीं किया जा सकता। क्योंकि कानूनी रूप से किसी को अपने घर के अंदर पोर्न देखने से नहीं रोका जा सकता है।

एससी के इस फैसले के बाद सरकार ने इस तरह की साइट्स पर कंट्रोल करने के उपाय खोज निकालने के लिए कहा था। लेकिन बीते दिन अचानक यह खबर सामने आई की देश में पोर्न बैन हो रही है।

यूजर्स ने यह भी कहा कि कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स ने इसे बैन कर दिया है जिनमें बीएसएनएल और एमटीएनएल शामिल है। रिपोर्ट्स ने बताया कि वेबसाइट एक्सेस करने पर ‘इस साइट को सक्षम प्राधिकारी के निर्देश के मुताबिक ब्लॉक कर दिया गया है’ लिखा हुआ आ रहा है। इसके बाद सोशल साइट ट्विटर पर हैशटेग पोर्नबैन ट्रेंड करने लगा, जिसमें लोगों ने अपना गुस्सा निकलना शुरू कर दिया है।