सामाजिक न्‍याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय ने एम्‍स की ओर से पंजाब में ड्रग्‍स की समस्‍या पर तैयार की गई रिपोर्ट को खारिज कर दिया। मंत्रालय ने रिपोर्ट के बारे में कहा कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। साथ ही एम्‍स को दोबारा से पूरे देश का सर्वे करने को कहा गया है। सामाजिक न्‍याय एवं सशक्तिकरण राज्‍य मंत्री विजय सांपला ने बताया कि मंत्रालय एम्‍स की रिपोर्ट को स्‍वीकार नहीं कर सकता क्‍योंकि यह ठीक नहीं है। उन्‍होंने कहा कि अन्‍य राज्‍यों में पंजाब की तुलना में ज्‍यादा ड्रग एडिक्‍ट हैं।

अकाली मिनिस्‍टर का उड़ता पंजाब के आर्टिस्‍ट पर निशाना, कहा-राज्‍य की इमेज खराब करने पर आनी चाहिए शर्म

सांपला को दो महीने पहले ही पंजाब भाजपा का अध्‍यक्ष बनाया था। एम्‍स की रिपोर्ट को राज्‍य सरकार ने इसी साल रिलीज किया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि पंजाब में 2.3 लाख (हेरोइन, गांजा, डोडा, फुक्‍की) पर आश्रित लोग हैं। साथ ही इसके चार गुना लोग एडिक्‍ट हैं। राज्‍य में हर साल इनके सेवन पर लगभग 7575 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। सांपला ने बताया, ”पंजाब की जनसंख्‍या 2.75 करोड़ है और रिपोर्ट के अनुसार इसमें 8 लाख लोग ड्रग यूजर हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो सप्‍ताह में एक बार शराब पीते हैं। वास्‍तविक एडिक्‍ट दो लाख के करीब हैं जो कि राज्‍य की जनसंख्‍या के एक प्रतिशत से भी कम है। हम ड्रग मामलों के सर्वे के लिए एम्‍स को नोडल एजेंसी बनाएंगे।”

Ground Report: आजाद घूम रहे ड्रग्स के कारोबारी, पर इस्तेमाल करने वालों पर है पंजाब पुलिस की पूरी सख्ती

पंजाब: जानिए उस गांव के बारे में जिस पर है ड्रग्‍स के मामले से सबसे ज्‍यादा FIR होने का रिकॉर्ड

मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस सर्वे में साल भर लगेगा। आखिरी बार इस तरह का काम 15 साल पहले हुआ था। इसमें बताया गया था कि देशभर में 5 लाख लोग नशीले पदार्थ लेते हैं। सांपला ने कहा, ”पंजाब को बदनाम किया जा रहा है। पंजाब में आप रेव पार्टी का नाम कभी नहीं सुनोगे। यह दिल्‍ली, मुंबई, गोवा और हिमाचल प्रदेश में होती हैं। पंजाब में ऐसा कोई मामला नहीं है। यह सब मीडिया का बनाया हुआ है।”

पंजाब में ड्रग्‍स के खिलाफ जंग छेड़ने निकले हैं राहुल गांधी, Twitter पर उड़ी खिल्‍ली

वहीं एम्‍स की ओर से रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्‍टर अतुल अंबेडकर ने कहा कि पंजाब के 10 जिलों से 3620 लोगों का डाटा लिया गया। ये सभी वे लोग हैं जो हेरोइन, गांजा, डोडा लेते हैं न कि शराब पीते हैं। उन्‍होंने बताया, ”हमने पाया कि पंजाब की बड़ी जनसंख्‍या नशील पदार्थों की एडिक्‍ट हैं।”

पंजाब में नशे का काला सच: जेल में हर चार दिन में होती है एक व्यक्ति की मौत