बेमौसम बारिश की मार से बेहाल किसानों को राज्य की सरकार ने 100 रुपए के चेक देकर उऩके जख़्म पर मरहम लगाने के बजाय नमक लगाने का काम किया है।

उत्तर प्रदेश में फसलों की बर्बादी से त्रस्त किसानों को प्रशासन की ओर से 100 रुपए के चेक देकर सरकार सिर्फ खानापूर्ति करती नजर आई।

दरअसल उत्तरप्रदेश के फैजाबाद जिले के वाजिदपुर गांव में फसलों के नुकसान का मुआवजा देने गई राजस्व टीम ने किसानों को 75, 100, 125, 150 व 230 रुपये के चेक बांटे हैं। हालांकि मीडिया में तूल पकड़ने के बाद अब प्रशासन कैंप लगाकर किसानों के चेक बदलने का काम कर रही है।