शिवसेना ने कहा कि जेएनयू में कथित नारेबाजी का जो राजनेता समर्थन कर रहे हैं, उन्‍हें अपने पदों से इस्‍तीफा दे देना चाहिए और जो देश के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, उन्‍हें जेल में डाल देना चाहिए। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में विराट कोहली के पाकिस्‍तान फैन को जेल भेजने की घटना का भी जिक्र किया गया है।

Read Also: अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, पूछा- क्‍या देश का बंटवारा चाहते हैं कांग्रेस उपाध्‍यक्ष

‘सामना’ में लिखा गया है, ‘पड़ोसी देश में भारत का झंडा फहराने पर विराट कोहली के प्रशंसक को एंटी नेशनल घोषित कर दिया गया। इसी प्रकार से जो लोग भारत के खिलाफ नारे लगा रहे हैं, उन्‍हें राष्‍ट्रद्रोही घोषित कर जेल में डाल देना चाहिए।’ अखबार में जेएनयू कैंपस के बारे में लिखा गया है कि यह न सिर्फ देशद्रोहियों का अड्डा बन गया है बल्कि वहां चीन और पाकिस्‍तान के एजेंट अपनी गतिविधियां चला रहे हैं और वह भी भारत सरकार के खर्चे पर।

‘सामना’ में आगे लिखा गया है, ‘अगर चुने हुए प्रतिनिधि राष्‍ट्र विरोधियों के समर्थन में आगे आते हैं तो कानून में ऐसा प्रावधान होना चाहिए, जिससे उन्‍हें पद से हटा दिया जाए।’ शिवसेना के मुखपत्र में कांग्रेस पर यह कहकर निशाना साधा गया है कि नाथूराम गोड्से के नाम पर संसद में हल्‍ला मचाने वाली कांग्रेस अफजल गुरु को लेकर शोर क्‍यों नहीं मचाती है।

Read Also: JNU विवाद पर जनसत्ता संपादकीय : प्रश्नों में परिसर