गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी द्वारा राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की घोषणा पर तमाम नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है और इसे एक साजिश का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम और जात-पात ही करती है। वहीं, गुजरात के शिक्षा मंत्री ने संघवी का समर्थन किया है और कहा कि वह इसका स्वागत करते हैं।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “गुजरात में चुनाव हो रहा है, जब चुनाव होता है बीजेपा का एक मुद्दा है। हिंदू-मुस्लिम करो, कुछ जात-पात करो, कुछ लड़वाओ। ये सब इसी साजिश का हिस्सा है। देश के लोग इसको पहचान गए हैं।” उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है और इस समय तेलंगाना में है। जिस तरह का उत्साह है उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है, तो एक तरफ एजेंडा है भ्रष्टाचार, महंगाई, भुखमरी अब लोगों को चुनना है।”
वहीं, गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए एक समिति बनाने का समर्थन करते हुए कहा, “मैं इसका स्वागत करता हूं। समान नागरिक संहिता सभी को समान अधिकार देती है। राज्य के लोग इसे चाहते थे और उनकी आवाज सुनकर हमने इसे करने का फैसला किया है।”
बता दें कि गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की है। राज्य कबैनिट की बैठक में फैसला लिया गया कि समिति हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में बनेगी।
संघवी ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज कैबिनेट की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। बैठक में समान नागरिक संहिता के लिए एक समिति का गठन करने का फैसला हुआ है। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले गुजरात सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने के मूल्यांकन के लिए एक पैनल गठित करने की घोषणा की। इससे पहले उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सरकारों ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के अपने फैसले की घोषणा की थी।”