नर्मदापुरम पुलिस के एक सिपाही ने सांप को CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) यानी मुंह से सांस देकर उसकी जान बचाने का दावा किया है। इस कार्य के लिए सिपाही की काफी सराहना हो रही है। आप को बता दें कि यह मामला मंगलवार का है। इसका वीडियो आज सामने आया है। कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा नर्मदापुरम जिले की सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में सिपाही के पद पर तैनात हैं। वह मूल रूप से छिंदवाड़ा का रहने वाला है।

सिपाही का दावा है कि यह सांप कीटनाशक मिला पानी पीने से बेहोश हो गया था। सिपाही अतुल ने बताया कि उन्‍हें मंगलवार शाम को सूचना मिली कि एक मकान में सांप घुस गया है। लोगों ने सांप को बाहर निकालने के लिए कीटनाशक मिलाकर पानी पाइप में डाल दिया था। सांप को जब पाइप से बाहर निकाला गया तो वह बेहोशी की हालत में था।

सांप को हाथ में उठाकर देने लगे सीपीआर

सिपाही ने बताया कि यह देखकर उनसे रहा नहीं गया और वह बेसुध सांप को हाथ में लेकर मुंह से सांस देने लगे। इसके पहले उसके शरीर में मौजूद पानी को पेट के बाहर निकाला गया। सीपीआर देने के बाद सांप को होश आ गया। एक घंटे के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह सांप धामन प्रजाति का बताया जा रहा है। इस प्रजाति के सांप में जहर नहीं होता है।

पशु चिकित्‍सक की राय

इस मामले में पशु चिकित्‍सक का कहना है कि सांप को इस तरह का सीपीआर देना संभव नहीं है। सांप ने स्‍वयं ही अपने आप से शरीर को वातावरण के अनुकूल ढाल लिया होगा।