जम्मू कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIT) ने बुधवार को अदालत के आदेश के बाद पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी की डोडा जिले में संपत्ति को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि मंगोटा गांव में हिजबुल आतंकवादी जाहिद हुसैन की 1.16 कनाल पैतृक भूमि की पहचान की गई, उसका फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया, निरीक्षण किया गया और औपचारिक रूप से उसे जब्त कर लिया गया।

आतंकी तंत्र को खत्म करने के लिए की जा रही कार्रवाई

अधिकारियों ने कहा कि संपत्ति की कुर्की जम्मू कश्मीर में आतंकी तंत्र को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे एक बड़े अभियान का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि हुसैन पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा है। उसपर विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से जम्मू कश्मीर के कई युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें ‘ओवर ग्राउंड वर्कर’ (ओजीडब्ल्यू) के रूप में भर्ती करने का आरोप है।

अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में आतंकवाद के वित्तीय और रसद संबंधी ढांचे को तोड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के निरंतर प्रयासों में एक और कदम है। एसआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि हुसैन की संपत्ति को जब्त करने से संबंधित जांच सीमा पार से अपनी गतिविधियां चला रहे जम्मू कश्मीर के आतंकवादियों से जुड़े एक मामले से संबंधित है।

NIA ने कश्मीर में आठ स्थानों पर मारे छापे, व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल से है कनेक्शन

आरोपी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का कमांडर

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का स्वयंभू कमांडर है, वर्ष 2000 में अवैध रूप से पाकिस्तान में घुस गया था और तब से सीमा पार से ही राष्ट्रविरोधी और आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहा है। एसआईए के प्रवक्ता ने कहा कि संपत्ति को क्षेत्रीय कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया था।