Rahul Gandhi Madhya Pradesh Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे और शहर में कथित तौर पर पानी में गंदगी के संकट के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिले। लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) राहुल गांधी ने इलाज करा रहे पानी में गंदगी के शिकार लोगों और उनके परिवारों से मिलने के लिए इंदौर के बॉम्बे अस्पताल का भी दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “BJP की डबल इंजन सरकार का नया स्मार्ट सिटी मॉडल पानी में जहर, हवा में जहर, दवा में जहर, जमीन में जहर, और, जवाब मांगो तो चलेगा बुलडोजर! कुछ इस तरह इस मॉडल में गरीबों की मौतों के लिए कोई भी ज़िम्मेदार नहीं होता। सरकार अभी उनकी लापरवाही से हुई इंदौर की त्रासदी की जवाबदेही ले – दोषियों को सजा और पीड़ितों को अच्छा इलाज और मुआवजा जल्द से जल्द दिलाए।”
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से जो लोग प्रभावित हुए हैं, मैं उनसे मिला हूं। कई परिवार के सदस्यों की मौत हुई है और कई बीमार हुए हैं। वादा किया गया था- देश को ‘स्मार्ट सिटी’ दी जाएंगी। मगर ये स्मार्ट सिटी का नया मॉडल है, जहां पीने का पानी नहीं है और लोगों को डराया जा रहा है।”
ये भी पढ़ें: क्या मिला सबसे स्वच्छ शहर का तमगा लेकर? भागीरथपुरा का दर्द और खोखले वादे
इंदौर में साफ पानी नहीं मिल रहा- कांग्रेस नेता
राहुल गांधी ने कहा, “इंदौर में साफ पानी नहीं मिल रहा है। दूषित पानी पीने से लोगों की मौत हुई है और यह सरकार का ‘अर्बन मॉडल’ है। यह सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि ऐसा अन्य शहरों में भी हो रहा है। लोगों को साफ पानी और हवा मिले, ये जिम्मेदारी सरकार की होती है, मगर वह इस काम में असफल है।”
सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए- राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने आगे कहा, “सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। साथ ही, पीड़ितों को सही मुआवजा भी मिलना चाहिए, क्योंकि ऐसे हालात सरकार की लापरवाही से बने हैं। आज भी यहां साफ पानी नहीं मिल रहा है। इसलिए लोग चाहते हैं कि यहां साफ पानी की व्यवस्था की जाए। जनता को साफ पानी देना सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए। नेता विपक्ष होने के नाते मैं इनकी आवाज उठाने आया हूं, ये मेरी जिम्मेदारी है- मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं।”
राहुल गांधी से मिलने के बाद क्या बोले मनीष पवार
भागीरथपुरा में दूषित पानी के कारण अपनी मां को खोने वाले मनीष पवार ने लोकसभा विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि राहुल गांधी पीड़ितों की मदद करने, उन्हें दिलासा और सांत्वना देने आए थे। उन्होंने आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रुपये का चेक दिया। बीस परिवार मौजूद थे। राहुल गांधी ने उनसे कहा कि वे हमें स्वच्छ पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें: लोग चिल्लाते रहे, प्रशासन सोता रहा… इंदौर में दूषित पानी से हुईं मौतों की इनसाइड स्टोरी
