प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक नई उपलब्धि हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं। यानी पीएम मोदी के X पर 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी दुनिया में दूसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं।

पीएम मोदी से आगे केवल बराक ओबामा

पीएम मोदी से आगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 131 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं। इसके अलावा भारत में तो पीएम मोदी के आसपास भी कोई नहीं टिकता है। पीएम मोदी के बाद भारत में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हैं। सीएम योगी के X प्लेटफार्म पर 29.5 मिलियन फॉलोअर हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीसरे नंबर पर हैं, जिनके X पर 27.5 मिलियन फॉलोअर हैं। वहीं चौथे नंबर पर राहुल गांधी हैं, जो वर्तमान में लोकसभा में नेता विपक्ष हैं। राहुल गांधी के 26.4 मिलीयन फॉलोअर्स X पर हैं।

ट्रंप हैं पीएम मोदी के करीब

पीएम मोदी के बाद दुनिया की अगर बात की जाए तो डोनाल्ड ट्रंप तीसरे ऐसे नेता है जिनकी फैन फॉलोइंग पीएम मोदी के करीब है। डोनाल्ड ट्रंप को X पर 87.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। हालांकि वह इस पर एक्टिव नहीं हैं। दरअसल जब ट्रंप प्रधानमंत्री पद से हटे थे और उसके बाद अमेरिका में जो बवाल हुआ था, उसके बाद X (तब ट्विटर) ने उनके अकाउंट पर रोक लगा दी थी। हालांकि जब से X का अधिग्रहण एलन मस्क ने किया, उन्होंने उस रोक को हटा दिया, लेकिन ट्रंप एक्टिव नहीं है। हालांकि अकाउंट रिस्टोर होने के बाद ट्रंप ने केवल एक पोस्ट किया।

आंकड़ों से स्पष्ट है कि भारत में पीएम मोदी की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर तो दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, इसके अलावा पूरी दुनिया में पीएम मोदी की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ रही है। कई मौकों पर ऐसा देखा गया है कि विदेशी राष्ट्रध्यक्षो ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली है और उसको अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाला है तो सामान्य से अधिक लाइक और रिपोस्ट आए हैं।