प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। रविवार दोपहर 2:20 बजे पीएम मोदी वडोदरा हवाई अड्डे पर उतरेंगे। उसके बाद पीएम मोदी वडोदरा के लेप्रोसी ग्राउंड रवाना हो जाएंगे, जहां वह भारतीय वायु सेना के लिए बहुप्रतीक्षित टाटा – एयरबस एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि यह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट काफी समय से चर्चा में है और महाराष्ट्र सरकार भी विपक्ष के निशाने पर है। आइए जानते हैं इस प्रोजेक्ट से जुड़े 10 प्वाइंट्स
- महाराष्ट्र सरकार पर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सैन्य ट्रांसपोर्ट वाली टाटा एयर बस परियोजना पहले महाराष्ट्र में शुरू होनी थी, लेकिन अब गुजरात जा रही है।
- पीएम नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी वडोदरा में होंगे और टाटा एयरबस परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
- एकनाथ शिंदे ने कहा, “विपक्ष हमें निशाना बना रहा है, यह दावा कर रहा है कि महाराष्ट्र से गुजरात में बड़ा निवेश जा रहा है। मैं इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। हमारे उद्योग मंत्री उदय सामंत पहले ही इस पर सरकार का रुख स्पष्ट कर चुके हैं। महाराष्ट्र का भविष्य बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश के बारे में है। एक बार चीजों को अंतिम रूप देने के बाद लोगों को पता चल जाएगा कि मेरी सरकार राज्य के लिए निवेश को लुभाने के लिए कैसे काम कर रही है।”
- एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश होगा, जिससे महाराष्ट्र के लोगों, विशेषकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
- बता दें कि 1.5 लाख करोड़ रुपये की वेदांत-फॉक्सकॉन परियोजना के गुजरात में जाने के बमुश्किल डेढ़ महीने बाद 22,000 करोड़ रुपये की टाटा एयरबस परियोजना भी गुजरात में चली गई।
- गुजरात में रविवार को टाटा-एयरबस परियोजना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखने के साथ भारत इस तरह के विमान निर्मित करने की क्षमता रखने वाले करीब दर्जन देशों की प्रतिष्ठित सूची में प्रवेश कर जाएगा।
- टाटा एयरबस सौदे की शर्तों के अनुसार 16 सी-295 विमानों की आपूर्ति सितंबर 2023 और अगस्त 2025 के बीच होने की उम्मीद है। भारत इस तरह के विमान निर्मित करने की क्षमता रखने वाला 12वां देश हो जाएगा।
- बता दें कि सितंबर में महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि टाटा-एयरबस परियोजना नागपुर में लगेगी। इसके पहले वेदांता-फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट के भी पुणे में आने की बात हुई थी। लेकिन ये कंपनियां अब गुजरात चली गई हैं।
- महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सवाल पूछा कि क्या राज्य सरकार जवाब देगी कि ये परियोजनाएं बाहर क्यों जा रही हैं? उन्होंने कहा है कि टाटा-एयरबस चौथी परियोजना है जो महाराष्ट्र में गद्दार सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य से दूर चली गई है।
- महाराष्ट्र में विपक्ष ने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों का हक मार रही है। आदित्य ठाकरे ने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत से इस्तीफे की मांग भी की है।