प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी यहां 5.21 लाख घरों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके लिए एक कार्यक्रम वर्चुअल ‘ग्रह प्रवेश’ का आयोजन किया गया है। राज्‍य सरकार की ओर से जारी की गई सूचना में बताया गया है कि अभी तक 24.10 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि और किया जा रहा है।

इनमें बैगा, सहरिया और भारिया आदिवासी समुदायों के लोगों के लिए 23,000 घर शामिल हैं। राज्य सरकार ने 2024 तक इस योजना के तहत राज्य के सभी बेघर परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीएम मोदी 29 मार्च को PMAY (ग्रामीण) योजना के तहत 5.21 लाख लाभार्थियों के लिए बनाए गए घरों के वर्चुअल हाउस-वार्मिंग समारोह में भाग लेंगे।

प्रदेश के मुख्‍यमंत्रर शिवराज सिंह चौहान ने भी एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तेजी से काम चल रहा है। आने वाले दो साल यानी कि 2024 तक प्रदेश में सभी बेघर लोागों को घर दिया जा सकेगा।

क्‍या है पीएम आवास योजना
भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 1 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत 2024 तक सभी बेघर लोगों को घर देने का लक्ष्‍य रखा गया है। इस योजना के तहत उन्‍हे घर दिया जाता है, आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनके पास रहने के लिए पक्‍के मकान नहीं हैं।

कितना और क्‍या- क्‍या मिलता है लाभ
इस स्‍कीम के तहत हर लाभार्थियों को 1.20 लाख से लेकर 1.30 लाख रुपये दिया जाता है। यह मनी किस्‍तों में दी जाती है, जिसकी पहली किस्‍त 25,000 रुपये, दूसरी व तीसरी किस्‍त 40,000- 45,000 रुपये और चौथी किस्‍त 15,000 रुपये दी जाती है। इसके अलावा 12,000 रुपये हर लाभार्थी को शौचालय के निर्माण के लिए मनरेगा योजना के तहत 90 से 95 दिन के भीतर दिया जाता है।