प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 अप्रैल) को मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय रोजगार मेले का आगाज किया। इसके तहत देश के 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए और युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री ने सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए 71,000 नए लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे।
मध्य प्रदेश में 22,000 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय रोजगार मेले में कहा, “केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 70,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है, आप सभी को बधाई। एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने का सिलसिला तेज गति से चल रहा है। मध्य प्रदेश में कल ही 22,000 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।”
हमारी सरकार युवाओं की प्रतिभा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध- पीएम मोदी
कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी मिली है। आप सभी युवाओं को, आपके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। विकसित भारत की संकल्प से सिद्धि के लिए हमारी सरकार युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैसाखी के इस शुभ दिन पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 70,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।”
युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है। उन्हें कुछ सुझाव अवश्य देना चाहता हूं। कुछ लोगों को रेलवे, कुछ लोगों को शिक्षा और कुछ लोगों को बैंक में सेवा देने का मौका मिला है। ये आपके लिए देश के विकास में योगददान का अवसर है। जब देश 2047 में आजादी के 100 साल मनाएगा। इस वक्त देश विकसित भारत का लक्ष्य लेकर चल रहा है। यह आपके लिए सच्चे अर्थ में अमृतकाल है। देश बिल्कुल तेज गति से आगे बढ़ने वाले माहौल में है और आप इसमें अपना योगदान देंगे। जो बहुत अहम है।”
स्टार्टअप्स ने 40 लाख प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप्स ने 40 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए हैं। इसी प्रकार से ड्रोन सेक्टर भी है। वहीं, बीते 8-9 सालों में देश के स्पोर्ट्स सेक्टर का भी कायाकल्प हो गया है। आज युवाओं के सामने कई ऐसे सेक्टर खुल गए हैं जो 10 साल पहले युवाओं के सामने उपलब्ध ही नहीं थे। स्टार्टअप का उदहारण हमारे सामने है। स्टार्टअप को लेकर आज भारत के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।”
आज का नया भारत जिस नई नीति और रणनीति पर चल रहा है उसने देश में नई संभावनाओं और अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। पूरी दुनिया कोविड के बाद मंदी से जूझ रही है, ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है। बावजूद इसके दुनिया भारत को एक ब्राइट स्पॉट के रूप में देख रही है।