Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों का प्रचार अभियान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने करतार नगर विधानसभा सीट पर एक चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। इस रैली के दौरान एक ऐसा भी नजारा सामने आया जब पीएम मोदी ने बीजेपी उम्मीदवार के एक नहीं बल्कि तीन बार पैर छुए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पटपड़गंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने रविंद्र सिंह नेगी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। करतार नगर की संकल्प रैली में नेगी भी मौजूद थे। जब मंच पर उनका नाम अनाउंस किया गया तो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके पैर छुए। इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविंद्र नेगी के एक नहीं बल्कि तीन बार पैर छुए। इस दौरान मंच पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के अन्य कैंडिडेट भी काफी अहसज हो गए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आप पर बोला हमला
इस चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘अपने राजनीतिक स्वार्थ में AAP-दा वालों ने एक और घोर पाप किया है और ये पाप कभी भी माफ नहीं हो सकता है। दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगा दिए हैं। हार के डर से AAP-दा वाले बौखला गए हैं। क्या हरियाणा दिल्ली से अलग है? क्या हरियाणा वालों के बच्चे, परिवार और नाते-रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते। क्या हरियाणा के लोग अपने ही बच्चों के पानी में जहर मिला सकते हैं। हरियाणा का भेजा हुआ यही पानी दिल्ली में रहने वाला हर कोई पीता है, पिछले 11 साल से ये प्रधानमंत्री भी पीता है, सभी न्यायमूर्ति और बाकी सभी सम्मानित लोग भी पीते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- हादसे में हमें कुछ लोगों को खोना पड़ा
पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सभी को इनकी (AAP-दा वालों की) एक और चाल से सावधान रहना है। AAP-दा को हार का एहसास हो चुका है, इनके हर विधायक को लेकर जनता में बहुत गुस्सा है। इसलिए AAP-दा और कांग्रेस ने पर्दे के पीछे एक दूसरे से गठबंधन कर लिया है। AAP-दा कोशिश कर रहे हैं कि उसका नहीं तो कांग्रेस का विधायक जीत जाए, ताकि बाद में मिलकर सत्ता हथियाने का काम हो जाए, ऐसे तो दिल्ली पर डबल आपदा आ जाएगी। इसलिए आपको घर-घर जाना है और सबको कहना है कि कमल निशान पर ही वोट दें। 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए।’
पटपड़गंज विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प
दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पटपड़गंज सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक हो सकता है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने मशहूर शिक्षक अवध ओझा को उतारा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अवध ओझा के सामने रवींद्र सिंह नेगी को उतारा है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बार अपनी सीट बदल ली है। इस सीट पर पिछली बार बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र सिंह नेगी मात्र 3 हजार वोटों से मनीष सिसोदिया से चुनाव हारे थे। यमुना पर आरोपों को लेकर केजरीवाल पर PM मोदी का पलटवार पढ़ें पूरी खबर…