प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का ध्यान उनके एक नन्हे प्रशंसक ने खींचा। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी का एक नन्हा प्रशंसक जनसभा में उनका स्केच लेकर पहुंंचा था।

मंच से बच्चे को देख पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण बीच में रोक दिया और कहा, “मैं देख रहा हूं कि एक छोटा बच्चा… और कब से खड़ा है हाथ ऊपर करके… बेटे थक जाओगे, आप अपना चित्र मुझे दे दीजिए। पीछे अपना एड्रेस पीछे लिख दीजिए, मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा। मैं SPG से कहूंगा कि बच्चे का प्यार, आर्शीवाद जरूर ले लीजिए।”

पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  1. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “1987 में भाजपा ने पहली बार अहमदाबाद नगर निगम पर नियंत्रण हासिल किया था, ठीक उसी तरह जैसे पार्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में जीत हासिल की है। तब से गुजरात की जनता ने हमें सेवा करने का अवसर सौंपा है और हम दशकों से ऐसा करते आ रहे हैं।”
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में उनकी पार्टी की जीत केरल को एलडीएफ और यूडीएफ के कथित भ्रष्ट शासन से मुक्त कराने के दृढ़ संकल्प की जीत है। पीएम मोदी ने दावा किया कि दशकों से एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की है, जिससे यह शहर बुनियादी सुविधाओं से वंचित रह गया है।
  3. उन्होंने कहा, “हमारी भाजपा टीम ने तिरुवनंतपुरम के विकास की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। शहर के लोगों से मैं कहना चाहता हूं – विश्वास रखें, जिस बदलाव की लंबे समय से प्रतीक्षा थी, वह आखिरकार आने वाला है।” पीएम ने कहा, “तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए एक आदर्श शहर बनेगा। मैं तिरुवनंतपुरम को भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देता हूं।”

यह भी पढ़ें: ‘घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानती है टीएमसी…’, पीएम मोदी बोले- पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार लाना जरूरी