Yamuna Water Controversy Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए खुद मैदान में उतरे हैं और बुधवार को उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड से लेकर पूर्वांचल और हरियाणा तक के मतदाताओं को साधने की कोशिश की। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 3 फरवरी को शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा जबकि 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से कर दिया जाएगा।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से हरियाणा की सरकार के द्वारा दिल्ली के पानी में जहर मिलाने वाले आरोपों को लेकर मोदी केजरीवाल पर खूब बरसे।
मोदी ने कहा, “AAP-दा वाले कह रहे हैं कि हरियाणा वाले दिल्ली के पानी में जहर मिलाते हैं। ये सिर्फ हरियाणा का नहीं बल्कि भारतीयों का अपमान है, हमारे संस्कारों का अपमान, हमारे चरित्र का अपमान है। ये वो देश है, जहां पानी पिलाना धर्म माना जाता है। मुझे पक्का विश्वास है कि ऐसी ओछी बाते करने वालों को दिल्ली इस बार सबक सिखाएगी।”
मोदी ने कहा कि इन AAP-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी। मोदी ने आक्रामक तेवरों के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हार के डर से AAP-दा वाले बौखला गए हैं। क्या हरियाणा दिल्ली से अलग है? क्या हरियाणा वालों के बच्चे, परिवार और नाते-रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते।”
मोदी ने कहा कि हरियाणा का भेजा हुआ यही पानी दिल्ली में रहने वाला हर कोई पीता है, पिछले 11 साल से मैं भी पीता हूं, सभी न्यायमूर्ति और बाकी सभी सम्मानित लोग भी पीते हैं।
आप-कांग्रेस पर लगाया गठबंधन का आरोप
मोदी ने कहा कि AAP-दा और कांग्रेस ने पर्दे के पीछे एक दूसरे से गठबंधन कर लिया है। उन्होंने कहा, “AAP-दा वाले कोशिश कर रहे हैं कि उसका नहीं तो कांग्रेस का विधायक जीत जाए, ताकि बाद में मिलकर सत्ता हथियाने का काम हो जाए, ऐसे तो दिल्ली पर डबल आपदा आ जाएगी। इसलिए आपको घर-घर जाना है और सबको कहना है कि कमल निशान पर ही वोट दें।” उन्होंने नारा दिया कि AAP-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।
क्लिक कर पढ़िए दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP के बजाय कांग्रेस को लेकर ज्यादा अलर्ट क्यों है AAP?