PM Narendra Modi on Trump Tariff: अमेरिका के साथ जारी टैरिफ पर ‘रार’ के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है, भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई – बहनों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “मैं जानता हूंं, व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं… मेरे देश के किसानों के लिए, मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशुपालकों के लिए आज भारत तैयार है।”
पीएम नरेंद्र मोदी का बयान क्यों अहम?
भारत और अमेरिका के बीच इस समय ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है। कहा जा रहा है कि इस ट्रेड डील के अभी तक फाइनल न हो पाने की वजह अमेरिका द्वारा भारत के कृषि और डेयरी बाजार तक अधिक पहुंच की मांग है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका चाहता है कि भारत मक्का, सोयाबीन, सेब, बादाम और इथेनॉल जैसे प्रोडक्ट्स पर टैरिफ में कमी चाहता है। इसके साथ वह अमेरिकी डेयरी प्रोडक्ट्स तक पहुंच बढ़ाना चाहता है।
निशिकांत दुबे बोले- दुनिया को पता चलना चाहिए भारत एक साथ है
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ पर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंंप ने 140 करोड़ भारतीय पर टैरिफ थोपा है। विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे प्रहारों को लेकर उन्होंने कहा कि हमें अपने पीएम नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े होने की जरूरत है ताकि भारत मजबूत रहे और पूरी दुनिया में यह मैसेज जाए कि भारत वैसे ही एकजुट है जैसे वह ऑपरेशन सिंदूर में था।
अमेरिका से रिश्ते तो रखने ही होंगे – अखिलेश यादव
टैरिफ के मसले पर मीडिया से बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका से रिश्ते तो रखने ही होंगे। अमेरिका ताकतवर देश है, उससे हमारे रिश्ते पहले से रहे हैं। उन रिश्तों को और कैसे मजबूत किया जाए, इस दिशा में काम करना चाहिए। अपने हित- चाहे वो कारोबारी हों या किसानों के हों, उनके बारे में सोचना चाहिए। उम्मीद है कि भारत दुनिया में सबसे मजबूत दिखाई देगा।