प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से वापस लौट आए हैं। रात करीब 12.30 बजे पीएम मोदी का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया। एयरपोर्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिल्ली के सभी सांसदों ने उनका स्वागत किया। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी वापस लौटते ही देश का हाल जाना। पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि रात में स्वागत के लिए आने पर उन्होंने अपनी नींद में खलल क्यों डाला। वहीं जेपी नड्डा से उन्होंने पूछा कि देश में क्या चल रहा है।

पीटीआई की खबर से मुताबिक दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बताया कि पीएम मोदी ने जेपी नड्डा से देश का हाल पूछा है। जेपी नड्डा ने इस दौरान पीएम मोदी को मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर देश में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके अलावा सरकार को रिपोर्ट कार्ड भी लोगों तक पहुंचाने की जानकारी दी। वहीं बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने बताया कि पीएम मोदी ने पूछा कि जनसंपर्क कार्यक्रम कैसा चल रहा है।

देर रात एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली में पार्टी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा, सांसद हर्ष वर्धन, हंसराज हंस, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, परवेश वर्मा एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। पीएम मोदी ने सभी सांसदों का हालचाल भी जाना।

अमेरिका और मिस्र में हुआ था शानदार स्वागत

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे थे। वहां से वो दो दिन की यात्रा पर मिस्र पहुंचे थे। पीएम ने अमेरिका यात्रा में कई अहम समझौते पर भी साइन किए हैं। पीएम मोदी ने वहां के उद्योगपतियों से मुलाकात की और राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। पीएम मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ये प्रोग्राम UN मुख्यालय पर आयोजित किया गया था। 22 जून को पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत किया गया।

22 जून को ही मोदी व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर में शामिल होने पहुंचे। इस कार्यक्रम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने आयोजित किया था। स्टेट डिनर में उद्योगपति मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा समेत 400 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे पर यूएस कांग्रेस को भी संबोधित किया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह दूसरा मौका था जब पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित किया।

मिस्र के साथ हुए अहम समझौते

पीएम मोदी अमेरिकी दौरे के बाद मिस्र पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर मिस्र की उनकी दो दिवसीय राजकीय यात्रा 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा रही। काहिरा में पीएम ने प्रवासी भारतीय बोहरा समुदाय के सदस्यों और योग शिक्षकों से मुलाकात की। 25 जून को पीएम ने सबसे पुरानी अल-हाकिम मस्जिद का दौरा किया। इस मस्जिद को भारत के बोहरा समुदाय की सहायता से दोबारा बनाया गया है। पीएम मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति अल-सीसी के साथ बातचीत की। इसमें दोनों देशों के बीच अहम समझौते भी हुए हैं।