उत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू किए गए मजदूरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की है। न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से यह जानकारी दी गई है। टनल से रेस्क्यू किए जाने के बाद सभी 41 श्रमिकों को चिन्यालीसौड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। इससे पहले रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता मिलने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की थी।

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। उन्होंने कहा, “टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।”

क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह देश के लिए बहुत अच्छी खबर है और वह इतने लंबे समय तक ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने वाले श्रमिकों के धैर्य को सलाम करते हैं। उन्होंने श्रमिकों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी लोगों और एजेंसियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

राहुल गांधी ने भी खुशी जताई

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रमिकों की सुरक्षित वापसी पर खुशी जताई है। उन्होंने X पर लिखा, “उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिक भाइयों की सुरक्षित वापसी बहुत ही खुशी का समाचार है। उन्हें और उनके परिवारों को मेरी दिली बधाई। भारत का निर्माण करने वाले हमारे मज़दूर भाइयों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस मुश्किल अभियान को सफल बनाने वाले सभी जांबाज़ों को मेरा सलाम है।