Ganesh Puja CJI DY chandrachud Residence: देशभर में जहां गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। हर जगह गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर विशेष पूजा-अर्चना का दौर चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की है। आज उनके घर पर गणेश की पूजा रखी गई और इसमें सबसे खास बात यह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। उन्होंने सीजेआई चंद्रचूड़ के साथ में आरती भी की। इस दौरान डीवाई चंद्रचूड़ की पत्नी कल्पना दास के भी मौजूद रहीं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

महाराष्ट्र में दस दिनों का गणेश उत्सव शनिवार को शुरू हो गया। सीजेआई चंद्रचूड़ महाराष्ट्र से आते हैं। यहां पर गणेश चतुर्थी एक मुख्य त्योहार है और इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। मुंबई में जन्मे चंद्रचूड़ ने अपना शुरुआती जीवन महाराष्ट्र में ही बिताया। यहां से ही उनकी कानूनी क्षेत्र में यात्रा शुरू हुई। मुंबई यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल करने वाले चंद्रचूड़ ने हार्वर्ड लॉ स्कूल से आगे की पढ़ाई करने से पहले एलएलबी की पढ़ाई पूरी की और एलएलएम की डिग्री हासिल की। ​​उनका कानूनी करियर मुंबई से शुरू हुआ।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का करियर

सीजेआई चंद्रचूड़ को जून 1998 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने वरिष्ठ वकील के तौर पर नामित किया। 1998 से न्यायधीश के रूप में नियुक्ति तक देश के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भी रहे। 29 मार्च 2000 से इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति लेने तक बॉम्बे हाईकोर्ट के जज भी रहे। इसके बाद उन्हें 31 अक्टूबर 2013 से सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति मिलने तक इलाहाबार हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के तौर पर अपनी भूमिका निभाई। इसके बाद 13 मई 2016 को देश के सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए गए।

‘अपनी आवाज धीमी करो…’, जब सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील को लगाई फटकार

पूरे देशभर में गणेश उत्सव की धूम

बता दें कि भगवान गणेश के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला 10 दिवसीय गणेश उत्सव इस समय पूरे देश में मनाया जा रहा है। यह उत्सव इस साल 7 सितंबर से 16 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस उत्सव में मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में जुलूस, हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भी तमाम तरह के कार्यक्रम मनाए जाएंगे। मंदिरों और मंडलों को आकर्षक सजावट से सजाया जा रहा है, जबकि पूरे क्षेत्र में घर-घर भगवान गणेश का अपने घरों में स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।